केरल के कोटक्कल में बीएमएस के पदाधिकारियों ने पूर्व सीएम धूमल से की मुलाकात
मल्लापुरम जिले के भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री श्रीधरण एवं अन्य पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की और उन्हें अंग वस्त्र और बीएमएस का नववर्ष का कैलेंडर प्रदान कर सम्मानित भी किया।
Jan 6, 2023, 18:06 IST
| 
हमीरपुर । केरल के मल्लापुरम ज़िले के कोटक्कल में भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री श्रीधरन एवं अन्य पदाधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर धूमल इन दिनों केरल के प्रवास पर हैं। और वे जल्दी ही घर वापस लौटेंगे।
इसी दौरान मल्लापुरम जिले के भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री श्रीधरण एवं अन्य पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें अंग वस्त्र और बीएमएस का नववर्ष का कैलेंडर प्रदान कर सम्मानित भी किया। बीएमएस के पदाधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर पेश आने वाली चुनौतियों के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री से चर्चा की और अपनी समस्याओं से भी उनको अवगत कराया।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।