शिक्षा के क्षेत्र में बनाया अलग मुकाम, अंकुश गुलेरिया ने 35 घंटे लगातार इंग्लिश पढ़ा कर बनाया हिमाचल प्रदेश में रिकॉर्ड

अमेरिकन इंस्टीट्यूट के संचालक अंकुश गुलेरिया ने बताया कि यह मेरा लक्ष्य था कि मैं लगातार 35 घंटे तक इंग्लिश पढ़ाऊं,  20 छात्रों के साथ मिलकर अंकुश गुलेरिया ने इस मुकाम को छुआ है।
 | 
अमेरिकन इंस्टीट्यूट के संचालक  अंकुश गुलेरिया

हमीरपुर ।  उपमंडल भोरंज के भरेड़ी क्षेत्र  में अमेरिकन इंस्टीट्यूट के संचालक अंकुश गुलेरिया ने 35 घंटे लगातार इंग्लिश पढ़ा कर हिमाचल प्रदेश में रिकॉर्ड बनाया है।  रिकॉर्ड बनाने का श्रेय अंकुश गुलेरिया ने अपने पिता हंसराज गुलेरिया को दिया।  वह भी शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त है। संचालक अंकुश गुलेरिया  ने राज्य में 35 घंटे लगातार पढ़ाने का रिकॉर्ड बनाने की ठानी थी व  उसने यह कर दिखाया है। भरेड़ी में स्पीक इन इंग्लिश के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं को अंग्रेजी भाषा में करवाने वाले कोचिंग संस्थान  में छात्र-छात्राएं हर रोज की तरह क्लास पढ़ने पहुंचे हैं। लेकिन इनके लिए यह क्लास आम दिनों से कुछ अलग थी। क्योंकि इस क्लास में सुविधा अनुसार कितनी भी देर तक बैठ सकते हैं। 

 उपमंडल भोरंज के भरेड़ी क्षेत्र  में अमेरिकन इंस्टीट्यूट के संचालक अंकुश गुलेरिया ने 35 घंटे लगातार इंग्लिश पढ़ा कर हिमाचल प्रदेश में रिकॉर्ड बनाया है । अंकुश गुलेरिया ने बताया कि यह मेरा लक्ष्य था कि मैं लगातार 35 घंटे तक इंग्लिश पढ़ाऊं। 20 छात्रों के साथ मिलकर अंकुश गुलेरिया ने इस मुकाम को छुआ है। इस इवेंट में 20 छात्र छात्राओं ने लगातार इंग्लिश पढ़ने का रिकॉर्ड बनाया है । यह कक्षा 30 सितंबर 2022 को सुबह 5 बजे शुरू हुई थी और एक अक्टूबर को शाम 5 बजे समाप्त हुई। 
हिमाचल प्रदेश में एक नया रिकॉर्ड बनाया है।  गुलेरिया ने कहा कि भविष्य में हम वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का भी प्रयास करेंगे।   उन्होंने कहा कि बच्चों को निपुण बनाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे तथा बच्चों के व्यक्तित्व में विकास किस तरह से हो इस पर और अधिक ध्यान देंगे । ताकि गांव के बच्चों को भविष्य में भाषा संबंधी किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।  उन्होंने कहा कि इंस्टीट्यूट का एकमात्र उद्देश्य छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना है। 
उन्होंने बताया कि छात्रों को अंग्रेजी भाषा में कोई परेशानी न हो, इसलिए वे यथासंभव प्रयास कर रहे हैं।  इसके साथ ही हमीरपुर में 2 नई शाखाएं भी खोलेंगे  जो छात्र दूर दराज से पढ़ाई करने के लिए इंस्टीट्यूट में आते हैं छात्रों के समय और पैसा दोनों बर्बाद होते हैं।  इसके लिए जल्द ही हमीरपुर के तरकबाड़ी तथा जाहू में 2 नई शाखाएं खोली जाएंगी।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।