एक विश्वस्त सहयोगी, एक सच्चा मित्र चला गया : धूमल
हमीरपुर । एक विश्वस्त सहयोगी एक सच्चा मित्र चला गया। हिमाचल प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष, शहरी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा के अकस्मात निधन पर शोक व्यक्त करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रवीण शर्मा को याद करते हुए कहा कि वे उन के बहुत पुराने मित्र थे और पार्टी के समर्पित एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता थे। उनके निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। आप आजीवन संगठन और राष्ट्रवादी विचारधारा के लिए समर्पित रहे। पार्टी के लिए आपका किया योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।