रैपिड एंटीजन टैस्ट में 27 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉॅ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 426 सैंपल लिए गए, जिनमें से 27 पॉजीटिव निकले

 | 
.

हमीरपुर ।  जिला  हमीरपुर में बुधवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 27 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉॅ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि बुधवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 426 सैंपल लिए गए, जिनमें से 27 पॉजीटिव निकले।   मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलावासियों से अपील की है कि वे कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों खुराक अवश्य लगवाएं।


डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि जिला के सभी स्वास्थ्य खंडों में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। संबंधित क्षेत्रों के लोग इन टीकाकरण केंद्रों पर जाकर वैक्सीन की खुराक लगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोग कोरोना संबंधी नियमों और सावधानियों का पालन करें। इससे जिला में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है।

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।