हमीरपुर जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट में 173 लोग निकले Corona पॉजीटिव

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री  (CMO Dr. R.K. Agnihotri) ने बताया कि  हमीरपुर जिला में रैपिड एंटीजन (Rapid Antigen) टैस्ट के लिए कुल 1038 सैंपल लिए गए, जिनमें से 173 पॉजीटिव (Positive) पाए गए हैं। 
 | 
.

हमीरपुर । जिला  हमीरपुर में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 173 लोग कोरोना पॉजीटिव  (Corona Positive) पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री  (CMO Dr. R.K. Agnihotri) ने बताया कि मंगलवार को जिला में रैपिड एंटीजन (Rapid Antigen)  टैस्ट के लिए कुल 1038 सैंपल लिए गए, जिनमें से 173 पॉजीटिव (Positive) पाए गए हैं।


  मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने जिलावासियों से आग्रह किया है कि वे विशेष ऐहतियात करें तथा कोरोना संबंधी सभी नियमों एवं सावधानियों की अक्षरश: पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बगैर मास्क के बिलकुल भी घर से बाहर न निकलें, कहीं पर भी अनावश्यक भीड़ इकट्ठी न करें। अगर खांसी-जुकाम और बुखार के लक्षण आते हैं तो तुरंत अपने आपको आइसोलेट कर लें तथा अपना टैस्ट करवाएं। रिपोर्ट पॉजीटिव (Positive) आने पर अपने प्राथमिक संपर्क में आए सभी लोगों को भी टैस्ट करवाने के लिए प्रेरित करें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी  (CMO) ने कहा कि कोरोना (Corona) संक्रमण को रोकने के लिए सभी लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है। इसलिए  हर नागरिक ऐहतियात बरते, ताकि इस वैश्विक महामारी से निजात मिल सके। 

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।