जिला स्तरीय 3000 और 5000 मीटर दौड़ स्पर्धाएं 24 को Hamirpur में

राज्य स्तरीय  (State Level) दौड़ स्पर्धाएं 29 दिसंबर को हमीरपुर (hamirpur) में ही होंगी
 | 
.
हमीरपुर ।  युवा सेवाएं एवं खेल विभाग (Youth Services & Sports Department) 24 दिसंबर को अणु (Anu) के सिंथेटिक ट्रैक (Synthetic Track) पर लडक़ों और लड़कियों के दो आयु वर्गों की जिला स्तरीय (District level) लंबी व मध्यम दूरी की दौड़ प्रतियोगिताओं (Competitions) का आयोजन करने जा रहा है।  जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी पूर्ण चंद कटोच (Poorna Chand Katoch) ने बताया कि 3000 मीटर दौड़ में 13 से 15 वर्ष के लडक़े और लड़कियां भाग ले सकती हैं।

इन प्रतिभागियों (Participants) का जन्म 1 जनवरी 2007 के बाद होना चाहिए।  5000 मीटर दौड़ में 16 से 19 वर्ष के लडक़े-लड़कियां भाग ले सकते हैं। इनका जन्म 1 जनवरी 2003 के उपरांत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता (Competition) में भाग लेने के इच्छुक धावक-धाविकाएं 24 दिसंबर को सुबह 9 बजे अणु पहुंचें तथा अपने साथ आयु प्रमाण पत्र व स्पोट्र्स किट अवश्य लाएं।

पूर्ण चंद कटोच (Poorna Chand Katoch) ने बताया कि 13 से 15 वर्ष के खिलाडिय़ों का आयु प्रमाण पत्र पंचायत द्वारा फॉर्म-5 पर जारी किया गया हो तथा 15 से 19 वर्ष के खिलाडिय़ों को 10वीं का मूल  प्रमाण पत्र प्रतियोगिता (Competition)  के दौरान प्रस्तुत करना होगा। प्रत्येक वर्ग में जिला स्तर पर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को क्रमश: 6000 रुपये, 5000 और 4000 रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः-   Hamirpur : भेड़पालकों ने पहाड़ों से मैदानों का किया रुख


इन विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (Competition)  में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय (State Level)  प्रतियोगिता (Competition)  29 दिसंबर को अणु (Anu) में ही होगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (Competition) में पहले तीन स्थानों पर आने वाले धावक-धाविकाओं को क्रमश: 15000, 10000 और 8000 रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।