Chamba-Bharmour मार्ग पर पलटा ट्रक, आवाजाही बंद

उपमंडल मुख्यालय भरमौर से चम्बा की ओर जा रहा एक ट्रक शनिवार सुबह हादसे का शिकार हो गया। हादसे में ट्रक में सवार चालक परिचालक बाल-बाल बच गए हैं।
 | 
उपमंडल मुख्यालय भरमौर से चम्बा की ओर जा रहा एक ट्रक शनिवार सुबह हादसे का शिकार हो गया। हादसे में ट्रक में सवार चालक परिचालक बाल-बाल बच गए हैं।

भरमौर। उपमंडल मुख्यालय भरमौर से चम्बा की ओर जा रहा एक ट्रक शनिवार सुबह हादसे का शिकार हो गया। हादसे में ट्रक में सवार चालक परिचालक बाल-बाल बच गए हैं। ट्रक के बीच सड़क में पलटने से भरमौर-चम्बा मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई हैं। इससे आवाजाही करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार ट्रक (HP 69-1639) भरमौर से चम्बा की ओर जा रहा था। इस दौरान ट्रक जब लाहल की ढांक के पास पहुंचा तो अचानक ब्रेक फेल हो गई। ब्रेक फेल होते ही ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गया। गनीमत यह रही की ट्रक गहरी खाई में नहीं गिरा अन्यथा जान माल की भी नुकसान हो सकता था।

उधर, घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने फिलहाल जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-HPSSC ने जारी किया यह Result, जानें किस-किस को मिली नौकरी

HPSSC ने घोषित किया फाइनल रिजल्ट, हिमाचल को मिले 229 भाषा अध्यापक

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।