आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक उपमंडल के सभी घरों में फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा : रामेश्वर दास
बिलासपुर । स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा लहराने बारे समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम बिलासपुर रामेश्वर दास ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक उपमंडल के सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इस कार्य को सुचारू तरीके से कार्यान्वित करने के लिए उपमंडल स्तर की कमेटियों का गठन किया गया है। जिसके फलस्वरूप नोडल अधिकारी की नियुक्ति, विभागीय स्तर पर कमेटियों का गठन, अमृत महोत्सव, तिरंगा वितरण, मॉनिटरिंग कमेटी के कार्यो पर चर्चा की।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।