Bilaspur : युवकों पर किया डंडे-चाकू से हमला

घुमारवीं की पुलिस ने इस संबंध में आरोपित लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 356, 323, 427, 504, 506 व 34 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।

 | 
Breaking News

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में युवाओं के साथ हो रहे हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला प्रदेश के बिलासपुर जिले से रिपोर्ट किया गया हैं। यहां स्थित अमरपुर के रहने वाले दो युवकों पर दिन दहाड़े एक कार में बैठे लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी। घुमारवीं की पुलिस ने इस संबंध में आरोपित लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 356, 323, 427, 504, 506 व 34 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।

 

यह भी पढ़ें ः AIIMS : एम्स बिलासपुर में हिमकेयर कार्ड से मिलेगा निशुल्क उपचार

जिन युवकों पर ये हमला हुआ उनमें से एक का नाम संजीव कुमार हैं, जो कि मूल रूप से अमरपुर का रहने वाला हैं। पुलिस में दी शिकायत में संजीव कुमार ने बताया कि वह भगेड़ में अपने दोस्त रोहित के साथ खड़ा था। इसी दौरान एक फॉच्र्यूनर कार आई, इस कार में कंडक्टर साइड की तरफ बैठे हुए व्यक्ति ने उन पर डंडे व चाकू से हमला कर दिया।

 

 

उन्होंने ये भी बताया कि वहां उनका एक और दोस्त भी खड़ा था। उसने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उस पर भी हमला कर दिया गया। यह भी आरोप है कि आरोपी ने उसका फोन छीन लिया, जिसे आरोपी ने तोड़ डाला। यह भी आरोप है कि उसकी जेब से आरोपी ने 10 हजार रुपए भी निकाल लिए। यह भी आरोप लगाया गया है कि दूसरे व्यक्ति ने उसके दोस्त के चांदी की चेन भी छीन ली। 

 

 

 घुमारवीं के डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि पीडि़त युवकों का मेडिकल करवा दिया गया है। एक्स-रे की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।