चुनाव आयोग से लें अनुबंध शिक्षक नियमितीकरण की आज्ञा : संघ
हमीरपुर । प्रदेश शिक्षा विभाग अनुबंध शिक्षकों के नियमितीकरण की आज्ञा हेतु राज्य चुनाव आयोग से आज्ञा मांगे और अनुबंध शिक्षक नियमितीकरण सूचियाँ अविलंब जारी करें । जिन शिक्षकों का नियमितीकरण 30 सितंबर , 2022 को होना था , उनका नियमितीकरण आचार संहिता के फेर में फंसा हुआ है जिससे हजारों शिक्षक नियमित वेतन का लाभ नहीं ले पा रहे हैं । आचार संहिता से तीन सप्ताह पहले इन शिक्षकों का डाटा शिक्षा निदेशालयों ने तलब किया था, मगर नियमितीकरण के प्रक्रिया में विलंब हो गया और आचार संहिता से पहले यह कार्य पूरा नहीं हो सका ।
ऐसे में अब चुनाव सम्पन्न होने के बाद जब ट्रांसफर और प्रमोशन के लंबित रिलीविंग जॉइनिंग की आज्ञा राज्य चुनाव आयोग से शिक्षा विभाग ने ले ली है तो अनुबंध शिक्षक नियमितीकरण सूचियां जारी करने के लिए भी आवश्यक कार्यवाही शीघ्र की जानी चाहिए । यह मांग राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल और महासचिव विजय हीर ने शिक्षा विभाग से की है । संघ का कहना है कि आचार संहिता से एक माह पूर्व भी संघ ने यह मांग उठाई थी कि समय पर अनुबंध शिक्षक नियमितीकरण हेतु डाटा तलब किया जाए और उसके बाद प्रारम्भिक शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग ने इस बारे में डाटा तलब भी कर लिया था ।
संघ को आशा थी कि 2 साल पूरा कर रहे अनुबंध शिक्षकों की नियमितीकरण सूचियाँ समय रहते आचार संहिता से पहले जारी हो जाएंगी मगर ऐसा नहीं हो सका जिससे अनुबंध शिक्षक नियमितीकरण की राह अब तक देख रहे हैं । चुनाव सम्पन्न होने के बाद इन सूचियों के जारी होने की आशा थी मगर अब तक ऐसा भी नहीं हो सका है । ऐसे में अनुबंध शिक्षकों का सैलरी बिल अनुबंध वाला ही बन रहा है और इस माह के सैलरी बिल भी अब बन रहे हैं । ऐसे में 2 माह की नियमित सैलरी की बजाय उनको अनुबंध सैलरी ही मिली है । संघ ने चुनाव आयोग से भी अपील की है कि अनुबंध शिक्षक नियमितीकरण सूचियां जारी करने की आज्ञा राज्य शिक्षा विभाग को अविलंब प्रदान की जाए ।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।