कर्मचारी चयन आयोग : स्टेनो टाइपिस्ट समेत 12 पोस्ट कोड की परीक्षाएं कल से

चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि 20 पोस्ट कोड की छंटनी परीक्षाएं होनी थीं, जिसमें से आठ की छंटनी परीक्षाएं कम आवेदन के चलते नहीं होंगी। 
 | 
परीक्षाएं

हमीरपुर । हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने 20 पोस्ट कोड की भर्ती परीक्षाओं को लेकर पुनर्विज्ञप्ति और शुद्धिपत्र जारी कर दिया है। तृतीय श्रेणी के पदों को भरने के लिए 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षाओं की प्रक्रिया को समाप्त करने के चलते यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। आयोग ने निर्णय लिया है कि आठ पोस्ट कोड 929, 936, 941, 942, 943, 944, 945 और 946 के लिए बहुत कम आवेदन आने से इनकी लिखित परीक्षाएं नहीं होंगी।

आयोग भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के तहत न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की मेरिट के आधार पर ही इन आठ पोस्ट की भर्तियां करेगा। जबकि 12 अन्य पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाएं 100 अंकों की होंगी। जिनमें पोस्ट कोड 928 स्टेनो टाइपिस्ट और पोस्ट कोड 949 अकाउंटेंट की परीक्षा 29 मई को, पोस्ट कोड 932 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट अकाउंट्स और पोस्टकोड 940 असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर की परीक्षा 8 मई को को होगी। 

पोस्टकोड 947 स्टैटिसटिकल असिस्टेंट और पोस्ट कोड 954 फार्मासिस्ट एलोपैथी की परीक्षा 14 मई को, पोस्टकोड 930 फील्ड इन्वेस्टिगेटर और पोस्ट कोड 951 अकाउंटेंट की परीक्षा 22 मई को, पोस्ट कोड 948 जूनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल और पोस्ट कोड 952 जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा 5 जून को जबकि पोस्ट कोड 955 ब्वॉयलर ऑपरेटर और पोस्ट कोड 956 मेडिकल सोशल वर्कर की परीक्षा 12 जून को होगी। 



आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि 20 पोस्ट कोड की छंटनी परीक्षाएं होनी थीं, जिसमें से आठ की छंटनी परीक्षाएं कम आवेदन के चलते नहीं होंगी। यह पद सीधे दस्तावेजों की मेरिट के आधार पर भरे जाएंगे। जबकि 12 अन्य पोस्ट कोड की परीक्षाएं अब 100 अंकों की होंगी।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।