Manimahesh Yatra: मणिमहेश यात्रा संपन्न, तीन लाख भक्तों ने डल झील में लगाई डुबकी

चम्बा। उत्तर भारत की प्रसिद्ध श्री मणिमहेश यात्रा आधिकारिक रूप से संपन्न हो गई है। उपायुक्त चम्बा डीसी राणा ने कहा कि अधिकारिक तौर पर 19 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र श्री मणिमहेश के दर्शन किए और डल झील में स्नान किया। उन्होंने कहा कि 19 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक 2 लाख 50 हज़ार के करीब श्रद्धालुओं ने यात्रा की, जबकि 19 अगस्त से पहले भी लगभग 60 हजार श्रद्धालुओं ने श्री मणिमहेश के दर्शन किए थे।
उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान बेहतर कानून व्यवस्था और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए 4 राजपत्रित अधिकारियों सहित 774 पुलिस कर्मचारियों ने सेवाएं प्रदान की। इनमें सशस्त्र वाहिनी के 308, जिला पुलिस के 160 और गृह रक्षक विभाग के 306 जवान शामिल रहे। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए गए। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय के दौरान यात्रा को और अधिक सुरक्षित बनाने के साथ श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।