हमीरपुर । आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में शनि मंदिर से प्रभात फेरी के साथ शुरु हुई, इसके बाद रोड शो भी किया गया । बदलाव यात्रा को नेतृत्व आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष पूरन चंद्र और केजी पराशर ने किया। बदलाव यात्रा के दौरान आप नेताओं ने जनता से संवाद भी किया और आप की नीतियों का संदेश जनता तक पहुंचाया। वहीं क्षेत्र की जनता ने भी स्थानीय मु्द्दों और परेशानियों को आप नेताओं के समक्ष रखा। बदलाव यात्रा में सुषमा शर्मा महिला उपाध्याक्ष, राज ठाकुर लोकसभा प्रभारी, अरुण जिला संयुक्त सचिव भी शामिल हुए।
आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष पूरन चंद्र ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला हमीरपुर के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं बदहाल है। बड़सर के अस्पताल में न ही डॉक्टर हैं और न ही एक्सरे और टेस्ट की सुविधाएं मरीजों को मिल रही हैं। यहां पर कोई गायनी का डॉक्टर नहीं है जिससे महिलाओं को भी इलाज की सुविधा नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि बड़सर में पीएसए ऑक्सीजन व मैनिफोल्ड सिस्टम बंद है तो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भोटा में डॉक्टरों की कमी है। अस्पतालों में न अल्ट्रसाउंड न एक्सरे की सुविधा मिल रही है।
उन्होंने कहा कि मरीजों को सामान्य बीमारी में भी हमीरपुर के सिविल अस्पताल या मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता है। यह हाल क्षेत्र के स्कूलों का है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में टीचर न होने के कारण एक ही टीचर पांच कक्षाओं को पढ़ा रहा है। क्षेत्र के सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में सब्जैक्ट के टीचर व लैक्चरार नहीं है। जिससे छात्रों को विषय विशेष की पढ़ाई नहीं हो पाती है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुलहेड़ा में विज्ञान कक्षाओं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारली में वाणिज्य कक्षाएं ही नहीं लगती हैं। छात्र कोचिंग सेंटरों में जाकर अपना सिलेबस पूरा करते हैं। वहीं क्षेत्र में पेयजल समस्या गंभीर बनी हुई है। लोगों को पीने का पानी ही नहीं मिलता है।
आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष पूरन चंद्र ने कहा कि बड़सर क्षेत्र में ब्यास नदी से विभिन्न उठाऊ पेयजल योजनाओ, उठाऊ पेयजल योजना बानी बड़सर गरली फेज-1 व 2 ,पेयजल योजना अम्बेरी टिप्पर, दांदरू में सुधार नहीं हो पाया है, जिससे पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं हो पाती है। आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा के दौरान क्षेत्र की सड़कों की बदहाली सामने आई है। पूरे क्षेत्र के सड़कों की हालत खराब है। उन्होंने कहा कि सड़कों की दयनीय दुर्दशा, बड़ाग्रां मुख्य सड़क से कलवल वाया थान चलीली माजरा को खस्ता हाल, बड़सर-शाहतलाई मार्ग पर हरसौर के निकट सिरहाली खड्ड पर नहीं बना पुल, बरसात में लोगों को पैदल अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है।
ग्राम पंचायत सोहारी का वरला गाड्डव हरिजन वस्ती दशकों से सड़क के लिए तरस रही है, लेकिन सरकार सड़क नहीं बना पाई है। उन्होंने कहा कि बड़सर क्षेत्र में ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबाबालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध है। यहां प्रति वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं लेकिन यहां पर श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के कोई प्रयास नहीं किए गए। सरकार पूरे प्रदेश में विकास के दावे करती है लेकिन बड़सर क्षेत्र के लोग शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने और सड़कों की हालत खराब होने से परेशान है। क्षेत्र के लोग अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के समक्ष कई बार मांग रख चुके हैं लेकिन जनता की समस्याओं का समाधान करने में जयराम सरकार नाकाम।
विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को दें एक मौका, बेहतर होंगी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं
बदलाव यात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन चंद्र ने जनता से अपील की है कि हिमाचल में ईमानदार सरकार बनाने के लिए विधानसभा चुनावों में आप को मौका दें। प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए हर साल करोड़ों रुपए का बजट होता है लेकिन कांग्रेस और भाजपा राज में फैले भ्रष्टाचार के कारण विकास नहीं हो पाया है।
प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं बदहाल हैं। किसी भी सरकार ने स्कूलों, कॉलेजों और अस्पतालों को बेहतर करने के प्रयास नहीं किए। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली मॉडल पर शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं बेहतर की जाएंगी।