ग्रामीण डाक सेवक भर्ती : हिमाचल में भरे जाएंगे 1007 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

भारतीय डाक में ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के 38926 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ब्रांच पोस्टमास्टर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में 1007 पद भरे जाएंगे।
 | 
भारतीय डाक विभाग

हमीरपुर ।  भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक सहित 38926 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी इन पदों के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर पांच जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार इस प्रक्रिया में भारतीय डाक में ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के 38926 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ब्रांच पोस्टमास्टर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। जबकि अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।


बताते चलें कि भारतीय डाक विभाग ने इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की है। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड के कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क और अन्य आरक्षित वर्ग के लिए कोई फीस नहीं है। फीस ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग के माध्यम से दी सकती है। हिमाचल प्रदेश में 1007 पद भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के बाद कोई भी प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। 10वीं के अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थी की चयन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश डाक सर्कल  के तहत चंबा के लिए 102 पद, हमीरपुर में 131 पद, आरएएएस मंडी सर्कल में 5 पद, सोलन में 108 पद, देहरा गोपीपुर में 91, मंडी में 183, शिमला में 157, ऊना में 38, धर्मशाला में 122, रामपुर बुशहर में 70 पद भरे जाने हैं। इनमें यूआर श्रेणी में 424, ईडब्ल्यूएस 99, ओबीसी 191, एससी 229, एसटी 47, पीडब्ल्यूडी-ए 4, पीडब्ल्यूडी-बी 5, पीडब्ल्यूडी-सी 7 और पीडब्ल्यूडी-डीई में 1 पद शामिल है।

ऐसे करें आवेदन :

भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ( https://www.indiapost.gov.in )  पर जाएं, नीचे अप्लाई पर क्लिक करें और इसके बाद सर्कल का चयन करें। पहले पंजीकरण करना होगा, यदि पहले नहीं किया है। फिर फीस जमा करनी होगी, इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें। 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।