विधान सभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत आयोजित होगी ऑडियो व वीडिओ गीत प्रतियोगिता : उपायुक्त

जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त देबश्वेता बनिक  ने बताया कि  प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां 24 सितम्बर  तक deohamirpurhp@gmail.com  पर ईमेल के माध्यम से  भेज सकते हैं।
 | 
जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त देबश्वेता बनिक

हमीरपुर ।  जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय, हमीरपुर द्वारा विधान सभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत गीत प्रतियोगिता ऑडियो व वीडिओ का आयोजन किया जा रहा है। इस गीत प्रतियोगिता का थीम "लोकतंत्र तथा निर्वाचन सम्बन्धी जागरूकता" रहेगा। गीत दो से तीन मिनट की अवधि का ऑडियो व वीडिओ होगा। इस प्रतियोगिता में सभी सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी तथा कोई भी अन्य व्यक्ति अपनी प्रविष्टि भेज सकता है।


      उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां 24 सितम्बर, 2022 तक  deohamirpurhp@gmail.com  पर ईमेल के माध्यम से सांय 5 बजे तक भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों की प्रविष्टियों का निर्णय गीत की ऑडियो व वीडिओ की गुणवत्ता एवं रचनात्मकता के आधार पर किया जायेगा।

प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान वाला गीत जिला हमीरपुर में आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए थीम गीत होगा।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।