प्रदेश के हर वर्ग के लोगों की सहभागिता के साथ मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव : विक्रांत चौहान
शिमला । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रान्त सह मंत्री विक्रांत चौहान ने मिडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पूरे देश के साथ साथ विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश ने भी आजादी अमृत महोत्सव अभियान के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस में प्रदेश के 4234 गांव और 425 संघ बस्तियों में तिरंगा लहराया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत पूरे प्रदेश के बच्चे, बुजुर्ग, छात्र स्त्री, पुरुष, और समाज के सभी तबकों से आने वाले लोगों के साथ इस अभियान और आजादी के अमृत महत्त्व महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश भर को विद्यार्थी परिषद ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों का प्रदेश भर के लाखों लोगों के सामने गुणगान करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व के नेतृत्व करने की दिशा में अग्रसर है, इसलिए जो तिरंगा पूरे भारत देश के लोगों का नेतृत्व करता है। उस तिरंगे को हर्ष उल्लास के साथ सम्मान देना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि तिरंगा अपने नीचे सवा सौ करोड़ देशवासियों को एकता के सूत्र में समेटे हुए हैं।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।