AIIMS Bilaspur: हिमाचल की 30 लाख आबादी को सीधा लाभ, मिलेंगी ये सुविधाएं
एम्स बिलासपुर 247 एकड़ में फैला है और इसमें 24 घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।
एम्स में 750 बिस्तरों की सुविधा होगी। इनमें 64 आईसीयू वाले बिस्तर बनाए गए हैं।
एम्स बिलासपुर में 18 स्पेशिएलिटी और 17 सुपर स्पेशिएलिटी विभाग बनाए गए हैं।
एम्स बिलासपुर में 18 अत्याधुनिक शल्य चिकित्सा कक्ष बनाए गए हैं।
बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम बिलासपुर जिले में नवनिर्मित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)का उद्घाटन करेंगे। इससे प्रदेश की 30 लाख आबादी को सीधे लाभ मिलेगा। हिमाचल प्रदेश अब स्वास्थ्य की दृष्टि से आत्मनिर्भर हो जाएगा। प्रदेश की जनता के लिए ये एक बड़ा तोहफा है। बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिले इससे सीधे लाभांवित होंगे। वहीं कुल्लू और लाहुल स्पीति को भी अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं बिलासपुर एम्स से ही मिलेंगी। इन 5 जिलों के करीब 30 लाख लोग अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।
बता दें कि बिलासपुर एम्स का निर्माण 1471 करोड़ रुपये की लागत में किया गया है। इसमे 750 बिस्तरों की सुविधा होगी। इनमें 64 आईसीयू वाल बिस्तर बनाए गए हैं। एम्स बिलासपुर में 18 स्पेशिएलिटी और 17 सुपर स्पेशिएलिटी विभाग बनाए गए हैं। वहीं इसमें 18 अत्याधुनिक शल्य चिकित्सा कक्ष बनाए गए हैं। यह अस्पताल 247 एकड़ में फैला है और इसमें चौबिसों घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।
5 दिसंबर 2021 में बिलासपुर एम्स की ओपीडी आरंभ कर दी गई थी। अब यहां 150 मरीजों के लिए इंडोर पेशंट सुविधा होगी। वहीं इसमें आपातकाली व ट्रॉमा सेवाएं भी आरंभ कर दी गई है। कैथलेब, डायलसिज और कैंसर थैरेपी की सुविधा भी यहां मिलेगी। वहीं एम्स में 500 नर्सिंग स्टाफ, 91 चिकिस्क और करीब 500 लोगों का अन्य स्टाफ तैनात कर दिया गया है।
100 सीटों के साथ एमबीबीएस एडमिशन होगी शुरू
इस वर्ष एम्स संस्थान में 100 सीटों के साथ एमबीबीएस की एडमिशन भी शुरू होने जा रही है। यह अबतक 50 सीटों की क्षमता के साथ चल रही थी। इसके साथ जल्द ही नर्सिंग कॉलेज भी 60 सीटों के साथ यहां शुरू होने जा रहा है।
अगले साल दूसरे और तीसरे चरण का होगा शुभारंभ
एम्स बिलासुपर के दूसरे चरण का शुभारंभ अगले साल जून मांह के प्रस्तावित है. इसके तहत एम्स में अधिक सुविधाओं को शुरू किया जाएगा। इसके तहर ए ब्लॉक और ई ब्लाॉक में सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। इसमें इमरजेंसी के 30 बेड, 8 ऑपरेश थियेटर, लीनियर एक्सीलरेटर समते कई तरह की सुविधाओं को शुरू किया जाएगा। वहीं एम्स बिलासपुर को पूरी तरह से दिसंबर 2023 में शुरू कर दिया जाएगा। यह तीसरा चरण होगा, जिसमें ए और ई ब्लॉक में कुल सभी 750 बेड, 16 आपरेशन थियेटर, 64 बेड आईसीयू को शुरू कर दिया जाएगा।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।