हमीरपुर जिला में 11 लोग निकले Corona पॉजीटिव
हमीरपुर । जिला हमीरपुर में मंगलवार को 11 लोग कोरोना (Corona) पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से रैपिड एंटीजन (Rapid Antigen) टैस्ट मेें 4 और आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टैस्ट में 7 लोगों की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री (CMO Dr. R.K Agnihotri) ने बताया कि मंगलवार को जिला में रैपिड एंटीजन (Rapid Antigen) टैस्ट के लिए कुल 271 सैंपल लिए गए, जिनमें से 4 पॉजीटिव निकले। उन्होंने बताया कि आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टैस्ट हेतु सोमवार को लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट भी मंगलवार को प्राप्त हुई। इनमें 7 सैंपल पॉजीटिव पाए गए हैं।
5 जनवरी को इन स्कूलों में लगेंगे टीके
स्वास्थ्य खंड टौणी देवी : सीनियर सेकेंडरी स्कूल मटाहणी, टौणी देवी, उहल, उटपुर और एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर।
स्वास्थ्य खंड नादौन : सीनियर सेकेंडरी स्कूल नादौन, जोल सप्पड़, रंगस, बलडूहक, गीतांजलि पब्लिक स्कूल धनेटा, एसएन पब्लिक स्कूल बड़ा और एमवीएम पब्लिक स्कूल नादौन।
स्वास्थ्य खंड भोरंज : सीनियर सेकेंडरी स्कूल खरवाड़, बगवाड़ा, मैड़, सीनियर सेकेंडरी स्कूल लदरौर एवं हिम सर्वोदय स्कूल लदरौर, नव विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं ईस्ट प्वाइंट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं जेपीएसएस जाहू, शिक्षा ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूढ़ान, हाई स्कूल कक्कड़ एवं एसपीएस चंदरूही, आईटीआई भोरंज।
स्वास्थ्य खंड बड़सर : सीनियर सेकेंडरी स्कूल बणी, गारली, ब्याड़, धंगोटा, ग्यारहग्रां और एएनएम पब्लिक स्कूल बड़ाग्रां।
स्वास्थ्य खंड गलोड़ : सीनियर सेकेंडरी स्कूल अपर हड़ेटा और बटराण।
स्वास्थ्य खंड सुजानपुर : सीनियर सेकेंडरी स्कूल रंगड़, हाई स्कूल बनाल, मदर मैरी पब्लिक स्कूल सुजानपुर एवं एमएससी पब्लिक स्कूल सुजानपुर।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।