लेह से जुड़ा सरचू, 15 दिन में बहाल हो सकता है मनाली-लेह मार्ग

कुल्लू। बीआरओ ने सरचू को लेह से जोड़ दिया है। अब सरचू को मनाली से जुड़ने का इंतजार है। लेह के मनाली से जुड़ते ही मार्ग पर सेना के वाहनों को आवाजाही शुरू हो जाएगी। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग की बहाली को गति दे दी है। संगठन का
 | 
लेह से जुड़ा सरचू, 15 दिन में बहाल हो सकता है मनाली-लेह मार्ग

कुल्लू। बीआरओ ने सरचू को लेह से जोड़ दिया है। अब सरचू को मनाली से जुड़ने का इंतजार है। लेह के मनाली से जुड़ते ही मार्ग पर सेना के वाहनों को आवाजाही शुरू हो जाएगी। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग की बहाली को गति दे दी है। संगठन का कहना है कि मौसम ने साथ दिया तो मार्ग दो सप्ताह के भीतर बहाल कर लिया जाएगा। पिछले साल यह मार्ग जून मध्य में सड़क बहाल हुआ था।

बीआरओ मनाली की ओर से बर्फ हटाते हुए 16,600 फीट की ऊंचाई पर बारालाचा दर्रे के करीब पहुंच गया है। हिमाचल की सीमा सरचू तक मात्र 15 किलोमीटर मार्ग से बर्फ हटाना शेष है। बीआरओ ने रोहतांग के बाद मनाली-लेह मार्ग की बहाली का कार्य और तेज कर दिया है। मौसम बाधा न बना तो दो सप्ताह बाद लेह मनाली से जुड़ जाएगा। लेह की तरफ बीआरओ हिमांक परियोजना ने सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया है।

सरचू से भरतपुर सीटी के बीच कुछ किलोमीटर सड़क बहाली शेष है जिसके प्रयास जारी है। मौसम लगातार बाधा बना हुआ है लेकिन बीआरओ मनाली-लेह मार्ग को मई के दूसरे तीसरे सप्ताह में बहाल करने का यथसम्भव प्रयास करेगा ।
कर्नल उमाशंकर, कमांडर बीआरटीएफ

बारालाचा के पास जवानों को मार्ग बहाली में खूब पसीना बहाना पड़ रहा है। यहां जरा सा मौसम बिगड़ जाए तो बर्फ पड़ना शुरू हो जाती है। संगठन के अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से मौसम बाधा डाल रहा है। इसके बावजूद बारालाचा पास को बहाल करने में जुटे हैं। देश-विदेश के पर्यटकों को तो कोरोना महामारी के चलते इस बार लेह मार्ग की बहाली में कोई रुचि नहीं है लेकिन लेह-लदाख के लिए सेना का काफिला मई में जाना शुरू हो जाएगा। पिछले साल अक्टूबर माह में बर्फबारी के बाद से यह मार्ग यातायात को बंद हो गया था।

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।