CHAMBA में शर्तों पर खुलेंगी बार्बर शॉप, सैलून और ब्यूटी पार्लर
चंबा। चंबा (CHAMBA) जिला में COVID-19 की रोकथाम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है। CHAMBA प्रशासन नहीं चाहता है कि किसी तरह का खतरा मोल लिया जाए। प्रशासन COVID-19 को लेकर जारी एडवायजरी का बार-बार पालन करने संबंधी आह्वान कर रहा है। अब जिले में धीरे-धीर गतिविधियों को शुरू किया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर सभी तरह की एहतियात और दिशा निर्देशों की अनुपालना के साथ ही बार्बर शॉप, सैलून और ब्यूटी पार्लर खुलेंगे।
ये भी पढ़ें-गैहरा युको बैंक में ग्राहकों की भीड़, उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, देखें लाइव तस्वीरेंबचत भवन में मंगलवार को बार्बर शॉप, सैलून और ब्यूटी पार्लर संचालकों के साथ बैठक में उपायुक्त एवं जिलाधीश विवेक भाटिया ने एक बैठक की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जिला प्रशासन एक-दो दिन में इसको लेकर विस्तृत दिशा-निर्देशों जारी कर रहा है। उपायुक्त ने कहा कि जिला में काम कर रही बार्बर शॉप, सैलून और ब्यूटी पार्लर कोरोना संक्रमण को लेकर सबसे संवेदनशील जगहों में शामिल हैं। ऐसे में जिला प्रशासन विभिन्न शर्तों के साथ ही अनुमति देगा। बार्बर शॉप, सैलून और ब्यूटी पार्लर अपने काम को ऐसी व्यवस्था के तहत ही अंजाम दे पाएंगे, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग, फिजिकल डिस्टेंसिंग व अन्य एहतियातों की पूरी तरह से अनुपालना सुनिश्चित हो सके।
सैलून संचालकों के लिए शुरू किया व्हाट्सएप ग्रुप
बैठक के दौरान उपायुक्त उनके विचारों और सुझावों से भी रूबरू हुए। उपायुक्त ने ये भी कहा कि बार्बर शॉप, सैलून और ब्यूटी पार्लर संचालकों का बाकायदा एक व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया जाएगा। उपायुक्त ने यह भी कहा कि यदि कोई बार्बर शॉप, सैलून और ब्यूटी पार्लर दिशानिर्देशों की अवहेलना करता पाया गया तो उसे सील भी किया जा सकता है। उपायुक्त ने उनका आह्वान करते हुए कहा कि वे स्वयं भी सावधान और जागरूक रहें बल्कि अपने ग्राहकों को भी एहतियातों को लेकर जागरूक करें ताकि कोरोना महामारी संक्रमण से हम सब सुरक्षित रह सकें। बैठक में सहायक आयुक्त रामप्रसाद के अलावा नोडल अधिकारी के तौर पर जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान भी मौजूद रहे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।