CBSE 10th, 12th Board Result : कब आएगा सीबीएसई का रिजल्ट, कैसे करें चेक, ये है सही तरीका
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं के लाखों विद्यार्थियों को अपने बोर्ड रिजल्ट के लिए ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना होगा। बोर्ड ने अभी तक किसी भी कक्षा के नतीजों की घोषणा नहीं की है, लेकिन अुनमान लगाया जा रहा है कि अगले हफ्ते बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी हो जाएंगे। रिजल्ट कैसे चेक करना है, ऑफिशियल वेबसाइट कौन-सी है, रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट और जानकारी के लिए यह लेख आपके लिए सहायक होगा।
CBSE Board Result 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) में इस साल करीब 39 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है। इन सभी छात्र और छात्राओं को अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार है। बोर्ड कॉपी चेकिंग और मार्कशीट तैयार करने का काम जल्द ही पूरा कर लेगा, जिसके बाद छात्रों का परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध होगा।
सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2024 स्कोरकार्ड में छात्रों के नाम, रोल नंबर, विषय-विशिष्ट अंक, कुल ग्रेड और अन्य जानकारी होगी। परीक्षा पास करने के लिए विद्यार्थियों को प्रत्येक विषय और कुल में से कम से कम 33% अंक प्राप्त करने जरूरी होते हैं। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, उम्मीदवार अपने सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2024 कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट digilocker.gov.in, result.gov.in, cbseresults.nic.in, और result.cbse.nic पर चेक कर भी सकेंगे।
बता दें कि सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की गईं थीं। कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई थीं। दोनों की कक्षाओं के लगभग 39 लाख छात्र अपने परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। सीबीएसई के रिजल्ट से जुड़ी हर ताजा अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।