JSW कुठेहड़ हाइड्रो प्रोजेक्ट से हरियाणा को विद्युत आपूर्ति शुरू
भरमौर। JSW एनर्जी ने बुधवार को अपने 240 मेगावाट कुठेहड़ हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट की दूसरी 80 मेगावाट यूनिट का सफलतापूर्वक उद्घाटन किया। इससे पहले इस परियोजना की पहली 80 मेगावाट यूनिट पहले ही चालू हो चुकी थी। अब 3X80 मेगावाट क्षमता वाली इस परियोजना ने हरियाणा को बिजली आपूर्ति शुरू कर दी है।
कंपनी ने हरियाणा पावर पर्चेज सेंटर (HPPC) के साथ पूरे 240 मेगावाट के लिए 35 साल की पावर पर्चेज एग्रीमेंट साइन की है। इस एग्रीमेंट के तहत बिजली का स्तरित छत दर 4.50 रुपये प्रति यूनिट तय किया गया है। उत्पादन होने वाली बिजली हरियाणा की राज्य वितरण कंपनियों – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को आपूर्ति की जाएगी।
JSW एनर्जी के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ शरद महेंद्र ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि आखिरी 80 मेगावाट यूनिट जल्द ही चालू हो जाएगी। इस समय पर परियोजना का संचालन उच्च जल प्रवाह के दौरान उत्पादन को अधिकतम करने में मदद करेगा। यह हमारे मजबूत परियोजना निष्पादन क्षमताओं को भी दर्शाता है।"
कूतेहर हाइड्रो प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश में JSW एनर्जी की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इस परियोजना की कुल क्षमता 240 मेगावाट है, जो तीन 80 मेगावाट यूनिट्स में विभाजित है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद कंपनी की कुल हाइड्रो क्षमता 1,551 मेगावाट हो जाएगी। इसके अलावा, JSW एनर्जी की सौर ऊर्जा क्षमता 2,157 मेगावाट और पवन ऊर्जा क्षमता 3,562 मेगावाट है। इन सबको मिलाकर नवीकरणीय ऊर्जा का कुल हिस्सा कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता का 56 प्रतिशत हो गया है।
कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इस परियोजना से हरियाणा में बिजली आपूर्ति की स्थिरता बढ़ेगी और राज्य में ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। यह परियोजना न केवल ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देगी बल्कि स्थानीय विकास और रोजगार सृजन में भी योगदान देगी।
JSW एनर्जी लगातार नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश बढ़ा रही है और देश में स्थायी ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने की दिशा में सक्रिय कदम उठा रही है। कूतेहर हाइड्रो प्रोजेक्ट इसका नया उदाहरण है, जो कंपनी की परियोजना निष्पादन क्षमता और दीर्घकालिक ऊर्जा योजना को मजबूत करता है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।