Honda Cars : होंडा की कारों के सेफ्टी फीचर्स में इजाफा, कंपनी ने कीमतें भी बढ़ाईं
Honda Cars India : दिग्गज ऑटो मोबाइल कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने अपनी लगभग सभी कारों में नए सेफ्टी फीचर्स जोड़ दिए हैं। सिटी, सिटी हाइब्रिड, अमेज और एलीवेट मिड-साइज एसयूवी सहित पूरी रेंज में कुछ नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े हैं। होंडा एलीवेट और सिटी सेडान अब छह एयरबैग, सभी 5 सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और 3-पॉइंट इमरजेंसी लॉकिंग रिट्रैक्टर सीट बेल्ट के साथ स्टैंडर्ड तौर पर लैस हैं।
होंडा एलीवेट में सभी 5 पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल हेड रेस्ट्रेंट के साथ-साथ ड्राइवर और को-ड्राइवर वैनिटी मिरर भी दिया है। कंपनी ने 7-इंच TFT डिस्प्ले के साथ एक डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी जोड़ा है। सिटी सेडान बेस वेरिएंट में इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए नया 4.2-इंच TFT डिस्प्ले मिलता है। VX मिड-ट्रिम को अब 8-स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम और रियर सनशेड के साथ पेश किया है।
कीमतों में भी हुई है बढ़ोतरी
नए फीचर्स के जुड़ने के बाद होंडा कार्स इंडिया की कार होंडा एलीवेट और सिटी की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। एलीवेट एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत अब 11.91 लाख रुपये से लेकर 16.43 लाख रुपये के बीच है। इसमें बेस वेरिएंट की कीमत 22,000 रुपये बढ़ गई है। वहीं, सिटी सेडान की अब 12.08 लाख से लेकर 16.35 लाख रुपये तक हैं। पहले इसकी एक्स शोरूम प्राइस 11.82 लाख रुपये से लेकर 16.30 लाख रुपये तक थी।
होंडा सिटी E-HEV
होंडा सिटी E-HEV अब सिंगल रेंज-टॉपिंग ZX वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 20.55 लाख रुपये है। इसके अलावा, होंडा ने अमेज सेडान के एंट्री-लेवल E वेरिएंट को बंद कर दिया है। इस छोटी सेडान की कीमत अब 7.93 लाख रुपये से लेकर 9.86 लाख रुपये के बीच है। दोनों मॉडल अब सभी 5-सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर से लैस हैं। सिटी हाइब्रिड में 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है जो 126bhp का कंबाइंड पावर आउटपुट देता है। अमेज में 90bhp, 110Nm, 1.2L 4-सिलेंडर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।