हिमाचल चुनाव में कौन होगा भाजपा का CM फेस, जेपी नड्डा ने कर दिया ऐलान
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के फेरबदल की अटकलों पर विराम लगा दिया है। जेपी नड्डा ने जयराम ठाकुर को हरी झंडी दे दी। यानी आगामी विधानसभा चुनावों में जयराम ठाकुर ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। जेपी नड्डा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होंगे। यहां तक कि हिमाचल में मंत्रिमंडल फेरबदल भी नहीं होगा। जेपी नड्डा शिमला में नगर निगम व विधानसभा की तैयारियों को लेकर सितंबर तक का एक लंबा कार्यक्रम भी संगठन और हिमाचल सरकार को दे गए।
यह भी पढ़ेंः-हिमाचल में बड़ा हादसाः चम्बा-जुम्महार मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत
पार्टी गुण दोष के आधार पर फैसले लेती है
शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान उत्तराखंड में हारे हुए पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने जबकि प्रेम कुमार धूमल को 2017 में मुख्यमंत्री न बनाए जाने के सवाल भी पूछा गया। इस पर नड्डा ने कहा कि पार्टी गुण दोष के आधार पर फैसले लेती है। हालांकि, आज धूमल के जन्मदिन पर उन्होंने बधाई जरूर दे दी। नड्डा ने परिवारवाद को लेकर भी साफ-साफ जबाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी परिस्थितियों के हिसाब से निर्णय लेती है। हिमाचल में मौजूदा विधायकों के टिकट काटने को लेकर पूछे सवाल पर जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा 10-15 फीसदी टिकट काटती ही है।
यह भी पढ़ेंः-नवरात्र सामग्री प्रवाहित कर लौटे रहे थे घर; जीप दुर्घटनाग्रस्त, नाबालिग की मौत
कांग्रेस के समय हिमाचल की अनदेखी की गई
महंगाई को लेकर नड्डा ने कहा कि कोविड के बाद ये परिस्थियां उपजी है। विकास होता है, तो महंगाई भी बढ़ती है। हिमाचल में विकास का श्रेय भाजपा को देते हुए नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के समय हमेशा हिमाचल की अनदेखी की गई, जबकि केंद्र की भाजपा सरकार हिमाचल को 90:10 अनुपात से योजनाओं का लाभ दे रही है। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटें हैं। इनमें से 20 सीटें रिजर्व हैं, 17 अनुसूचित जाति और 3 अनुसूचित जनजाति के लिए है, जबकि बाकी की 48 सामान्य सीटें हैं।
यह भी पढ़ेंः-सुंदरनगर में दो मंजिला मकान जलकर हुआ राख, लाखों का नुकसान