सीएम जयराम बोले, हिमाचल में भाजपा को रिपीट करने से नहीं रोक सकती कोई ताकत

मुख्यमंत्रीजयराम ठाकुर शुक्रवार ने कुल्लू जिले के आनी हलके में करीब 70 करोड़ व सराज हलके के गाड़ागुशैणी में 26.50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास किए।
 

मंडी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार ने कुल्लू जिले के आनी हलके में करीब 70 करोड़ व सराज हलके के गाड़ागुशैणी में 26.50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास किए। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांग्रेस और हिमाचल में पांव पसार रही आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। सीएम जयराम ने कहा कि चार राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर व गोवा की तरह हिमाचल में भी भाजपा की सरकार रिपीट होगी। कोई भी ताकत भाजपा को सरकार रिपीट करने से नहीं रोक सकती। 

यह भी पढ़ेंः-रिश्वत के साथ गिरफ्तार प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड अधिकारी की गाड़ी से मिले ₹2.50 लाख

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता खूब उछलकूद कर रहे थे। नतीजे आने के बाद अब चुप्पी साध ली है। प्रदेश से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस का कुनबा पूरी तरह से बिखरा हुआ है। सब अपनी अपनी डफली अपना अपना राग अलाप रहे हैं। भाजपा एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी। प्रदेश व केंद्र सरकार की कल्याणकारी नीतियों को लेकर जनता से जनादेश मांगेंगी। उन्होंने कहा कि विधायक बनने से पहले कांग्रेस नेताओं में मुख्यमंत्री की दौड़ लगी हुई है। कांग्रेस की कारगुजारियों से प्रदेश की जनता भलिभांति परिचित हैं। 

यह भी पढ़ेंः-हिमाचल कैबिनेट बैठक, 7 अप्रैल को आउटसोर्स कर्मियों पर होगा फैसला

पांच राज्यों की तरह प्रदेश की जनता भी कांग्रेस को पूरी तरह नकार देगी। उन्होंने कहा कि कोविड संकट के दौरान कांग्रेस नेता राजनीति करते रहे। लोकतंत्र में विरोध ठीक है, पर संकटकाल में केवल राजनीतिक मकसद से विरोध करना दुर्भाग्यपूर्ण है। आम आदमी पार्टी को प्रदेश में कोई तवज्जो नहीं मिलेगी, चाहे जितने मर्जी प्रयास कर लें। सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाने का काम किया है। इस अवसर पर आनी के विधायक किशोरी लाल, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ेंः-सियासी विश्लेषण हिमाचलः दो नेताओं की गैर-मौजूदगी से 'आप' को दिख रहा मौका