हिमाचल घूमने का है प्लान तो IRCTC के इस पैकेज की कराएं बुकिंग, ये रही पूरी डिटेल्स

अगर आप गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC के इस ऑफर के जरिए आप कुल्लू मनाली, सोलंग वैली, रोहतांग पास हिल स्टेशन का लुत्फ उठा सकते हैं। 

 | 
गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। गर्मी से राहत पाने के लिए हर कोई पहाड़ों पर (hill station) जाना चाहता है। साथ ही, बच्चे भी गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही घूमने की जिद्द करने लगते हैं। अगर आप हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली और शिमला की वादियों में छुट्टियां बिताने चाहते हैं तो IRCTC का 02 जून 2022 से शुरु होने वाला स्पेशल ऑफर आपके लिए ही है। IRCTC मनाली, सोलांग वैली, शिमला घूमने का सुनहरा पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के अंदर आपको हिमाचल की खूबसूरत वादियों की सैर करवाई जाएगी।

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। गर्मी से राहत पाने के लिए हर कोई पहाड़ों पर (hill station) जाना चाहता है। साथ ही, बच्चे भी गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही घूमने की जिद्द करने लगते हैं। अगर आप हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली और शिमला की वादियों में छुट्टियां बिताने चाहते हैं तो IRCTC का 02 जून 2022 से शुरु होने वाला स्पेशल ऑफर आपके लिए ही है। IRCTC मनाली, सोलांग वैली, शिमला घूमने का सुनहरा पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के अंदर आपको हिमाचल की खूबसूरत वादियों की सैर करवाई जाएगी।


IRCTC का यह पैकेज 6 रात 7 दिन का है, जिसकी कीमत 32 हजार 200 रुपए से शुरू है। इस एयर पैकेज का नाम 'A BLISSFUL HOLIDAY IN HIMACHAL WITH CHANDIGARH' रखा गया है। इस पैकेज के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाने पर पहली फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट से मिलेगी। लखनऊ से यात्रियों को चंडीगढ़ पहुंचाया जाएगा। उसके बाद सभी शिमला पहुंचेंगे जहां कुफरी, शिमला की मस्जिदों, वाइस रीगल लॉज, क्राइस्ट चर्च और गेयटी थियेटर घुमाया जाएगा। 


यात्रियों को द ग्रिंडलेज़ बैंक, द स्कैंडल प्वाइंट और द फेमस शॉपिंग प्लाजा ऑफ द नॉर्थ द मॉल पर भी ले जाया जाएगा और आखिरी में शिमला की फेमस मॉल रोड घूमने का मौका मिलेगा। अगले दिन यात्रियों को मनाली पहुंचाया जाएगा, जहां कुल्लू वैली और वैष्णो मंदिर देखने के बाद अगले दिन सोलंग वैली, रोहतांग पास देखने का मौका मिलेगा। फिर मनाली घूमने के बाद फ्लाइट वापस चंड़ीगढ़ के लिए रवाना होगी। बुकिंग कराने के लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाना होगा।


इस पैकेज के अंदर क्या होगा
  • फ्लाइट का किराया (इकोनॉमी क्लास)
  • शिमला में 2 रातों का आवास
  • मनाली में 3 रातों का आवास
  • चंडीगढ़ में 1 रात का आवास
  • (ब्रेकफास्ट + डिनर)
  • पर्यटन स्थल घूमने का किराया
  • यात्रा बीमा
  • जीएसटी

क्या नहीं होगा शामिल
  • लखनऊ हवाई अड्डे से आने-जाने के लिए किराया
  • कोई भी अन्य जगह अगर आप जाना चाहते हैं तो किराया आप देंगें, व्यक्तिगत प्रकृति का कोई भी खर्च आपको देना होगा
  • पेट्रोल/डीजल के रेट बढ़ने पर ट्रांसपोर्ट रेट और स्टेट टैक्स में बदलाव होगा
  • दोपहर का भोजन, गाइड शुल्क और प्रवेश शुल्क
  • व्यक्तिगत खर्चे जैसे लॉन्ड्री, टेलीफोन कॉल, टिप्स और ग्रेच्युटी. मिनरल/सॉफ्ट/हार्ड ड्रिंक्स/रूम हीटर, राफ्टिंग, केबल कार और किसी भी तरह की रूम सर्विस के खर्चे की जिम्मेदारी आपकी होगी
  • कर या ईंधन की कीमत में कोई भी वृद्धि
  • पैकेज के लिए ऐसे कराएं बुकिंग

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।