BRO की बड़ी उपलब्धि, समय से दो महीने पहले बहाल किया मनाली-लेह राजमार्ग
RNN DESK। भारतीय सेना और दुनिया भर के पर्यटकों के लिए राहत भरी खबर है। 428 किलोमीटर लंबा मनाली-लेह मार्ग (Manali Leh Highway) बहाल हो गया है। मनाली-लेह मार्ग (Manali Leh Highway) को वाहनों की आवाजाही के लिए बार्डर रोड्स आर्गेनाइजेशन (BRO) ने बहाल कर दिया है। खास बात यह है कि इस बार BRO ने मनाली-लेह मार्ग दो माह पहले ही बहाल कर दिया है।
पिछले साल मनाली-लेह मार्ग मई माह में बहाल किया गया था। इसका कारण इस बार कर्म बर्फबारी होना माना जा रहा है। पहले दिन तेल के टैंकरों को हाई-वे पर लेह के लिए रवाना किया गया। बीआरओ के कंमाडर कर्नल उमाशंकर ने बताया कि मनाली-लेह हाईवे रिकार्ड समय में दो माह पहले ही बहाल कर दिया गया है।
Strategic Leh- Manali highway is open for traffic.@StanChosphel & @BROindia CEs Brig Arvinder Singh and MS Baghi present at opening ceremony at Sarchu, border between Himachal & Ladakh.
Pix :@RC_IIS pic.twitter.com/n3ykWqjTIs— AIR News Ladakh (@prasarbharti) March 28, 2021
सेना के लिए महत्वपूर्ण है मनाली लेह मार्ग
मनाली-लेह मार्ग भारतीय सेना के लिए अति महत्वपूर्ण माना जाता है। बार्डर तक जाने के लिए भारतीय सेना की कानवाई इसी मार्ग से होकर गुजरती है। इसलिए, मार्ग के जल्दी बहाल होने के चलते अब लेह में भारतीय बार्डर तक सेना की कानवाई जल्द आवाजाही शुरू हो जाएगी।
Leh – Manali national highway formally opens for vehicular traffic from today.
EC Agri, LAHDC Leh @StanChosphel along with Chief Engineers of Project Himank and Deepak jointly flags off 7 oil tankers from Sarchu. @Ladakh_UT @ddnewsladakh @prasarbharti @PBLadakh pic.twitter.com/nGRCO82qFJ
— Ladakh Autonomous Hill Development Council Leh (@LAHDC_LEH) March 28, 2021
पर्यटकों को लुभाता है मनाली-लेह मार्ग
बर्फबारी से लकदक और खूबसूरत वादियों से भरा मनाली-लेह मार्ग दुनिया भर के पर्यटकों के लिए पसंदीदा स्थल माना जाता है। दुनिया भर के पर्यटक हर वर्ष मनाली-लेह मार्ग के जरिए खूबसूरत वादियों को निहारते हैं। बालीवुड और हालीवुड की कई हिट फिल्मों की शूटिंग यहां होती रही है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।