Earthquake In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में 3.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से कांपी धरती

Jammu Kashmir Earthquake News: जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में वीरवार (19 जनवरी) को 12:04 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 दर्ज की गई। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।
 | 
Jammu Kashmir Earthquake News: जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में वीरवार (19 जनवरी) को 12:04 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 दर्ज की गई। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। जम्मू-कश्मीर में भूकंप के ये झटके किश्तवाड़ और डोडा जिलों में महसूस हुए हैं। फिलहाल किसी भी हिस्से से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।  

Jammu Kashmir Earthquake News: जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में वीरवार (19 जनवरी) को 12:04 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 दर्ज की गई। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। जम्मू-कश्मीर में भूकंप के ये झटके किश्तवाड़ और डोडा जिलों में महसूस हुए हैं। फिलहाल किसी भी हिस्से से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।  


रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ सेकेंड के लिए आए झटकों से कई इलाकों में लोग घरों से बाहर आ गए। जम्मू-कश्मीर में भूकंप के लिहाज से कई क्षेत्र संवेदनशील हैं। इन इलाकों में नियमित रूप से झटके महसूस किए जाते रहे हैं. प्रदेश कई बार भूकंप के बड़े झटके भी झेल चुका है। बता दें कि किश्तवाड़ 8 जनवरी और 5 जनवरी को भी  3.6 और  5.9 की तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे। 
 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।