जम्मू-कश्मीरः वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ में 12 लोगों की मौत; 20 घायल
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता वैष्णो देवी मंदिर में देर रात भगदड़ मच गई। भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोख जख्मी हो गए हैं। घायलों को स्थानीय नारायणा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसा नए साल की शुरूआत में शुक्रवार-शनिवार मध्य रात्रि 1 से 2 बजे के बीच हुआ है।
12 people killed, 20 injured in stampede at Shri Mata Vaishno Devi shrine in Jammu and Kashmir on New Year's Day: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) January 1, 2022
#UPDATE | Visuals from Naraina hospital where injured devotees have been taken for treatment after the stampede at Mata Vaishno Devi Shrine in Katra. pic.twitter.com/JIb7ZW8TJB
— ANI (@ANI) January 1, 2022
बताया जा रहा है कि भगदड़ में जान गंवाने वालों ज्यादातर लोग दिल्ली, हरियाणा के हैं। इसके अलाबा पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लोग भी हैं। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। एक श्रद्धालु ने बताया कि बहुत भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे। निकलने के लिए कोई रास्ता ही नहीं था।
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। मोदी ने ट्वीट करके कहा, 'माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। शोक में डूबे परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
Extremely saddened by the loss of lives due to a stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to JK LG Shri @manojsinha_ Ji, Ministers Shri @DrJitendraSingh Ji, @nityanandraibjp Ji and took stock of the situation.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2022
प्रधानमंत्री ने राज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से हादसे को लेकर बातचीत की है और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।
I’m immediately rushing to #Katra to take stock of the situation arising out of the tragedy at Mata #VaishnoDevi Shrine. I look forward to have a detailed discussion with the administration and report it back to Hon’ble PM Sh @NarendraModi.
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) January 1, 2022
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।