चोर से बैंक का ताला नहीं टूटा, लिखा- 'मैं दोबारा आऊंगा, मेरा वादा है'
बैंक में लूटपाट के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। कई बार एटीएम तोड़ने का वारदात सामने आती है तो कई बार एटीएम को ही उठाकर ले जाने की घटना। ऐसी घटनाओं में चोरों को कई तरह के हथकंडे अपनाने पड़ते हैं, तो कई बार चोरी को अंजाम देने में असफलता भी मिलती है और पकड़े जाते हैं। मगर हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें चोर बैंक का स्ट्रांग रूम तोड़ने में नाकाम रहा तो उसने बैंक के बाहर लिख दिया 'मैं दोबारा आऊंगा, मेरा वादा है।'
घटना हरियाणा के जींद जिले की है। जींद (jind) में बैंक का स्ट्रांग रूम (bank strong room) तोड़ने आया एक चोर जब नाकाम हो गया तो उसने बैंक के बाहर पैन से एक अजीब-सा संदेश लिख दिया। इस चोर ने लिखा 'Try Again Bank Promise' मतलब मैं दोबारा आऊंगा, यह मेरा वादा है। दरअसल यह पूरी घटना जींद के जुलाना के पीएनबी बैंक की है। चोरी का यह प्रयास CCTV कैमरे में कैद हो गया। इस CCTV फुटेज में चोर बैंक में घुसता दिखाई दे रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार रात के समय चोर बैंक के साथ लगते खाली पड़े गोदाम की दीवार तोड़कर बैंक में घुसा। और फिर उसने स्ट्रांग रूम को तोड़ने का प्रयास किया। हालांकि वो अपने इस प्रयास में कामयाब नहीं हो पाया। ऐसे में वो इंग्लिश में Try Again Bank Promise लिखकर वहां से चला गया। वहीं बैंक मैनेजर आशीष का कहना है कि चोरी के इस हरकत की सूचना पुलिस को दे दी गई है। बैंक के अंदर कितना नुकसान हुआ है इसका जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंची
जुलाना को लेकर थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि हमें पीएनबी बैंक से सूचना मिली थी कि उसमें चोरी की जाने की कोशिश की गई है। बैंक के पीछे जो गोदाम की दीवार लगती है चोर इसी दीवार को तोड़कर बैंक के तक आ गया है। मामले की जानकारी के बाद सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है फिलहास सीन ऑफ क्राइम टीम और पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।