विवादों के घेरे में आई पालमपुर की यह सड़क, वायदे से मुकरा PWD

पालमपुर। उपमण्डल पालमपुर की पंचायत लाहला के गांव पदरा से चमारकड़ी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत लगभग 2 किलोमीटर कंक्रीट युक्त सड़क का निर्माण चल रहा है। सड़क के लगभग 1 किलोमीटर निर्माण के बाद अब विवाद खड़ा हो गया है। जिस दिन SDO संजय सूद ने मिलाप चन्द सोनी से सुरक्षा दीवार
 | 
विवादों के घेरे में आई पालमपुर की यह सड़क, वायदे से मुकरा PWD

पालमपुर। उपमण्डल पालमपुर की पंचायत लाहला के गांव पदरा से चमारकड़ी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत लगभग 2 किलोमीटर कंक्रीट युक्त सड़क का निर्माण चल रहा है। सड़क के लगभग 1 किलोमीटर निर्माण के बाद अब विवाद खड़ा हो गया है।

जिस दिन SDO संजय सूद ने मिलाप चन्द सोनी से सुरक्षा दीवार के निर्माण का वायदा किया मैं वहीं मौजूद था। विभाग अगर किसी की भूमि पर सड़क को चौड़ा करवाने का निर्माण कर रहा है तो उससे किए वायदे को भी पूरे करे। हम गांववासी मिलाप के साथ हैं। -मुल्तान चन्द चौधरी, स्थानीय


पदरा के मिलाप चन्द सोनी ने आरोप लगाया है कि सड़क का निर्माण कार्य के दौरान उसके घर के पास उनकी जमीन पर लगभग 5 फीट अंदर तक खोद दी। 10 फलदार पेड़ थे जो उनकी ज़मीन पर चार दिवारी का काम भी करते थे। जिस दिन लोक निर्माण विभाग से सहायक अभियंता मौके पर मौजूद थे, उन्होंने वायदा किया था कि अगर पेड़ों को हटाया गया तो वहां सुरक्षा दीवार लगा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग के आश्वासन के बाद JCB से पेड़ों को हटवा दिया। लगभग 5 फीट अंदर तक जमीन भी सड़क के लिए दे दी, अब जहां ड्रेन बनाई गई है।


हमने कोई सुरक्षा दीवार लगाने का वायदा नहीं किया था। हां हमने ड्रेन निकाल कर देने लिए कहा था जो की हमने पक्की ड्रेन बना दी है। -संजय सूद, सहायक अभियंता, उप मण्डल गोपालपुर, लोक निर्माण विभाग


उन्होंने आरोप लगाया कि अब जब विभाग के सहायक अभियंता संजय सूद से सुरक्षा दीवार का निर्माण करवाने की मांग की तो उन्होंने साफ इन्कार कर दिया। इसकी शिकायत हमने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 नंबर पर भी की है। विभाग ने सड़क की पूरी ढलान भी हमारे घर के मुख्य मार्ग की ओर कर दी है। जब बारिश होगी तो ड्रेन का सारा पानी घर में घुसेगा और नुकसान होगा। मिलाप चन्द ने कहा कि जिस समय सहायक अभियन्ता संजय सूद ने सुरक्षा दीवार लगाने का वायदा किया था, उस वक्त स्थानीय लोग भी मौजूद थे।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।