जिला परिषद सदस्य अनिल ढकोग ने लिया पीएचसी गरोला का जायजा

भरमौर। जिला परिषद वार्ड खणी के सदस्य अनिल कुमार ढकोग ने बुधवार को पीएचसी गरोला का जायया लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि सरकार से बात करके पीएचसी में स्टाफ की भर्ती की जाएगी।
अनिल ढकोग ने बताया कि पीएचसी गरोला में एक मात्र मेडिकल ऑफिसर सेवाएं दे रहा है। अन्य कोई स्टाफ पीएचसी में नहीं है। इस कारण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल चल रहा है। ऐसे में लोगों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिएं। मगर गरोला में लोग सुविधाओं से वंचित हैं।
यह भी पढ़ेंः-सड़क किनारे चींटियों को डाले दाने चुनकर खाता मिला शख्स
उन्होंने कहा कि स्टाफ की कमी को प्रदेश सरकार से समक्ष उठाया गया है। सरकार से आग्रह किया है कि कोरोना महामारी के बीच जल्द स्टाफ की भर्ती की जाए, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की बड़ी आबादी का हिस्सा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पीएचसी पर आश्रित हैं। ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं का लचर व्यवस्था चिंता का विषय है।
यह भी पढ़ेंः-बल्ला पंचायत के लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन में दिखाया उत्साह
इन दौरान जिला परिषद सदस्य ने क्षेत्र के लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए लोग मास्क पहने और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने वैक्सीनेशन शुरू कर दी है। ऐसे में सभी लोग कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं, ताकि भविष्य में कोरोना संक्रमण के खतरे से बचा जा सके।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।