मुख्यमंत्री ने मण्डी में कोविड मेक शिफ्ट स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया

मण्डी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को मण्डी जिले के खलियार में कोविड समर्पित मेक शिफ्ट स्वास्थ्य केन्द्र (डीसीएचसी) का लोकार्पण किया। राधास्वामी सत्संग ब्यास में बने इस अस्पताल में 200 पूर्ण ऑक्सीजनयुक्त बिस्तर, 20 बिस्तरों की क्षमता का गम्भीर रोगी वार्ड भी है। इसके अलावा केन्द्रीय ऑक्सीजन आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध है। अस्पताल में
 | 
मुख्यमंत्री ने मण्डी में कोविड मेक शिफ्ट स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया
मण्डी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को मण्डी जिले के खलियार में कोविड समर्पित मेक शिफ्ट स्वास्थ्य केन्द्र (डीसीएचसी) का लोकार्पण किया। राधास्वामी सत्संग ब्यास में बने इस अस्पताल में 200 पूर्ण ऑक्सीजनयुक्त बिस्तर, 20 बिस्तरों की क्षमता का गम्भीर रोगी वार्ड भी है। इसके अलावा केन्द्रीय ऑक्सीजन आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध है।
अस्पताल में गर्म और ठंडे पानी की सुविधा वाले अलग-अलग वॉशरूम, मरीजों के आराम के लिए लाउंज, उपचार संगीत, अग्निसुरक्षा व्यवस्था और आरओ की सुविधा उपलब्ध है। इसमें 16 सीसीटीवी और स्वचालित स्विचओवर पावर बैकअप जेन-सेट और ऑन द स्पाॅट लैब की सुविधा है। इसे 140 स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा संचालित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने मण्डी में कोविड मेक शिफ्ट स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री ने मण्डी स्थित डीआरडीए सम्मेलन कक्ष में जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 200 बिस्तरों की क्षमता वाला यह मेक शिफ्ट अस्पताल कोरोना संक्रमितों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि भंगरोटू में 100 बिस्तरों की क्षमता के एक अन्य प्री-फैब्रिकेटिड अस्पताल का निर्माण भी किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने मण्डी में कोविड मेक शिफ्ट स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया
कोरोना संक्रमितों में वृद्धि चिंता का विषय
जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 रोगियों की संख्या में तीव्र वृद्धि चिंता का विषय है। कोविड रोगियों के लिए बेड की लगातार बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने शिमला, कांगड़ा, नालागढ़ आदि में प्री-फैब्रिकेटिड कोविड अस्पताल बनाए हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह का अस्पताल नेरचैक में भी बनाया जा रहा है। राधास्वामी सत्संग ब्यास ने मण्डी जिला के खलियार, कांगड़ा जिला के परौर और सोलन में मेकशिफ्ट अस्पतालों के निर्माण के लिए अपने परिसर उपलब्ध करवाए हैं।
मुख्यमंत्री ने मण्डी में कोविड मेक शिफ्ट स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया
परौर में बनेगा 1000 बिस्तर का अस्पताल
जयराम ठाकुर ने कहा कि परौर में मेकशिफ्ट अस्पताल का निर्माण कार्य भी पूरा होने वाला है। प्रारम्भ में इस अस्पताल में 250 बिस्तरों की क्षमता होगी, जिसे आवश्यकता के अनुसार बढ़ाकर 1000 बिस्तर तक किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने महामारी के दौरान राज्य सरकार की सहायता के लिए राधा स्वामी सत्संग ब्यास का आभार व्यक्त किया।
कोरोना मृतकों को घर पहुंचाएगी डैडबॉडी वैन
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमित मृतकों की पार्थिव देह को उनके पैतृक स्थान तक ले जाने के लिए डैड बाॅडी वैन उपलब्ध करवाएगी ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उपायुक्त मण्डी ऋगवेद ठाकुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और जिला में कोविड-19 की स्थिति के संबंध में विस्तृत प्रस्तुति दी।


फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।