Himachal Budget 2023: सीएम सुक्खू 17 मार्च को पेश करेंगे अपना पहला बजट, विधानसभा में गूंजेंगे 543 प्रश्न

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (Himachal Vidhan Sabha Budget Session) 14 मार्च से शुरू होने वाला है। 17 मार्च को सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट अनुमानों को सदन में प्रस्तुत करेंगे।
 | 
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (Himachal Vidhan Sabha Budget Session) 14 मार्च से शुरू होने वाला है। 17 मार्च को सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट अनुमानों को सदन में प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 543 तारांकित प्रश्नों की सूचनायें प्राप्त हुई है जिसमें 391 ऑनलाइन (Online) व 152 ऑफलाइन (Offline) प्राप्त हुए हैं। जबकि 189 अतारांकित प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। इनमें 164 ऑनलाइन व 25 ऑफलाइन प्राप्त हुई हैं।

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (Himachal VidhanSabha Budget Session) 14 मार्च से शुरू होने वाला है। इस बार बजट सत्र हंगामेदार होगा। संस्थानों को डिनोटिफाई (De-notify) करने को लेकर भाजपा ने आक्रामक रूख अपनाया हुआ है। ऐसे में सदन में सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। छह अप्रैल तक चलने वाले सत्र में कुल 18 बैठकें होंगी। 

विधानसभा के बजट सत्र   (Himachal VidhanSabha Budget Session 2023)  के बारे में जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया (Vidhansabha Speaker Kuldeep Pathania) ने कहा कि 14 मार्च को 11 बजे 14वीं विधानसभा का दूसरा सत्र जोकि वर्तमान सरकार का पहला बजट सत्र है शुरू होगा। 14 मार्च को सदन में शोकोदगार प्रस्तुत किया जाएगा। 

17 मार्च को सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट अनुमानों को सदन में प्रस्तुत करेंगे। सत्र के दौरान 16 मार्च और 24 मार्च गैर-सरकारी कार्य दिवस के लिए निर्धारित किए गए हैं। 20, 21, 22 और 23 मार्च (चार दिन) को बजट अनुमानों पर चर्चा की जाएगी। 27, 28, 29 मार्च (तीन दिन) को अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी।

29 मार्च को पारित होगा 2023-24 का बजट

29 मार्च को ही बजट वित्तीय वर्ष 2023-2024 को पारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 543 तारांकित प्रश्नों की सूचनायें प्राप्त हुई है जिसमें 391 ऑनलाइन (Online) व 152 ऑफलाइन (Offline) प्राप्त हुए हैं। जबकि 189 अतारांकित प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। इनमें 164 ऑनलाइन व 25 ऑफलाइन प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि सदस्यों से नियम-101 के अंतर्गत 4 सूचनाएं और नियम-130 के अंतर्गत 3 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।