बच्चों की वैक्सीनेशन का हो सकता है ऐलान! PM Modi 10 बजे करेंगे राष्ट्र को संबोधित
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार यानी आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से ट्वीट कर दी है। हालांकि, PMO की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि वे (PM Modi) किस मसले पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। मगर मीडिया की खबरों में इस बात के कयास लगाए जा रहे है कि वे (PM Narendra Modi) राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में 2 से 18 साल के आयुवर्ग के बच्चों को वैक्सीन का डोज देने को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि वीरवार 21 अक्टूबर 2021 को 100 करोड़ से अधिक कोरोना डोज (Corona Vaccine) देकर भारत ने टीकाकरण (Vaccination) अभियान में एक नया इतिहास रचा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के चिकित्सकों, चिकित्साकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और दवा निर्माता कंपनियों को बधाई और धन्यवाद किया था।
शुक्रवार यानी आज सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर मीडिया में इस बात को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि दिवाली का त्योहार आने वाला है और देश की करीब 25 फीसदी आबादी ने अभी तक कोरोना की एक भी खुराक नहीं लगवाई है। ऐसे में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर सकते हैं, जिन लोगों ने अभी तक इसकी एक भी खुराक नहीं लगवाई है।
बच्चों के वैक्सीनेशन पर कर सकते हैं बड़ा ऐलान
इसके साथ ही, अटकलें यह भी लगाई जा रही हैं कि देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट तो आई है, लेकिन तीसरी लहर का खतरा अब भी बना हुआ है. वैज्ञानिकों ने पहले ही इस बात की आशंका जाहिर कर दी है कि तीसरी लहर के दौरान बच्चे सबसे अधिक संक्रमित हो सकते हैं। हालांकि, 2 से 18 साल आयुवर्ग के बच्चों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए देश की कई दवा निर्माता कंपनियों ने वैक्सीन तैयार कर ली है। उसमें से एकाध को इमरजेंसी यूज की मंजूरी भी मिल गई है। ऐसे में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों के टीकाकरण को लेकर भी कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ेंः-हिमाचल के स्वयं सहायता समूहों को मिला बाजार, ऑनलाइन बेचेंगे उत्पाद
हिमाचल में पेट्रोल 103.44 रुपये लीटर, विक्रमादित्य बोलेःसोच-समझ कर दें वोट
हिमाचल उपचुनावः बागियों से घिरी भाजपा को कारगिल युद्ध का सहारा
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।