HPPSC Recruitment 2022: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने निकाली 76 पदों पर भर्ती, इस तारीख से पहले करें आवेदन

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग  ने पावर विभाग के तहत असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) पदों के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है।
 | 
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC Recruitment) ने पावर विभाग के तहत असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) (Assistant Engineer (Electrical) Recruitment) पदों के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। B.E./B.Tech पास उम्मीदवारों इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC Recruitment) ने पावर विभाग के तहत असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) (Assistant Engineer (Electrical) Recruitment) पदों के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। B.E./B.Tech पास उम्मीदवारों इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक नोटिफिकेश के अनुसार पावर विभाग में 76 पदों का भरा जाएगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।

HPPSC Recruitment 2022 महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन पत्र शुरू होने की तिथि - 16-03-2022
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 12-04-2022
  • आवेदन फीस भुगतान करने की आखिरी तारीख  - 12-04-2022

HPPSC Recruitment 2022 असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) की योग्यता

  • उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली हो।

HPPSC Recruitment 2022 असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)  के लिए उम्र सीमा

  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए।

HPPSC Recruitment 2022 आवेदन फीस

  • जनरल/EWS और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन फीस के रूप में देना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ महिला/ एक्स सर्विसमैन और अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। आवेदन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।


- डायरेक्ट भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक


HPPSC Recruitment 2022 सैलरी

  • चुने गए उम्मीदवारों को  प्रति महीने 16650  से 39100 रुपये सैलरी दी जाएगी।

कैसे करना है आवेदन

  • इच्छुक उम्मीदवारों को वेबसाइट hppsc.hp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

HPPSC Recruitment 2022 कैसे होगा चयन

  • उम्मीदवारों का चयन स्क्रिनिंग/ प्रिलिमनरी परीक्षा और पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर होगा। 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।