खालिस्तान समर्थकों ने अब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को दी धमकी
हिमाचल में खालिस्तानी समर्थकों (Khalistan supporters) की धमकियों से सनसनी फैल गई है। पहले मुख्यमंत्री को 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने देने की धमकी दी थी। वहीं बिलासपुर के नयनादेवी में खालिस्तान में आपका स्वागत है, की वॉल पेंटिंग मिली थी। अब खालिस्तान समर्थक (Khalistan supporters) गुरपखवंत सिंह पन्नु ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP President JP Nadda) को धमकी दी है। नड्डा (BJP President JP Nadda) को धमकी के संबंध में प्रदेश के कई जिलों में फोन कॉल्स आए हैं।
सोमवार को हिमाचल के ऊना, हमीरपुर, कुल्लू और सोलन जिले के कई पत्रकारों के फोन पर इस संबंध में कॉल्स आई हैं। सिख फॉर जस्टिस गुट से जुड़े गुरपखवंत सिंह पन्नु ने कहा कि जेपी नड्डा देश में हजारों किसानों की मौत के लिए व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार हैं। कहा कि जेपी नड्डा भाजपा से जुड़े हैं और भाजपा की वजह से आंदोलनरत किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही।
जयराम ठाकुर को फिर दी धमकी
साथ ही पन्नु ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी फिर धमकी दी है। कहा कि 15 अगस्त को उन्हें झंडा नहीं फहराने देंगे। पन्नु ने कहा कि कहा कि 15 अगस्त को लोग अपने घरों पर रहें। किसान ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरें और सीएम जयराम को तिरंगा फहराने से रोकें। बीते शुक्रवार को भी पन्नु ने प्रदेश के कई पत्रकारों को कॉल कर यह धमकी थी।
गुरपखवंत के खिलाफ एफआईआर
31 जुलाई को गुरपखवंत सिंह पन्नू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि आरोपी गुरपखवंत सिंह खालिस्तान समर्थक गुट सिख्स फॉर जस्टिस का सदस्य है। इस संगठन को भारत सरकार ने 2019 में भारी विरोधी गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। इस संगठन का नेटवर्क विदेशों में है। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि सभी कॉल वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) के तहत की गई थीं।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस कॉल की जांच कर रही है। साथ ही रिकॉर्डिंग की वॉयस स्पेक्टोग्राफी भी कराई जाएगी। इस जांच में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की भी मदद ली जाएगी। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों पंजाब से सटे हिमाचल के नयनादेवी इलाके के मील पत्थरों पर शरारती तत्वों ने लिख दिया था कि इस जगह से खालिस्तान की हद शुरू होती है। इस मामले में भी हिमाचल पुलिस जांच कर रही है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।