दर्दनाक हादसा : ऊना में ट्रेन की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की मौत
ऊना । हिमाचल के ऊना जिला में एक ट्रेन हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह युवक अचानक चलती ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही जान चली गई। मामला ऊना जिला के बसाल से सामने आया है। मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय सागर पुत्र जीत लाल निवासी अप्पर बसाल के रूप में हुई है। वहीं सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह रेलवे पुलिस को बसाल ट्रैक के समीप एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। जिसके बाद रेलवे पुलिस मौके पहुंची, तो पाया कि एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। मृतक की बाजू टूटी हुई थी और मुंह पर भी खरोंचे थी। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की ट्रेन (Train) की चपेट में आने से मौत हुई है। युवक किस ट्रेन की चपेट में आया है, इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रेलवे पुलिस के हैड कांस्टेबल महिंद्रपाल सिंह ने बताया कि रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।