परिवहन सुविधा: DIWALI पर 207 अतिरिक्त बसें चलाएगा HRTC, यहां देखें पूरा शेड्यूल
हमीरपुर। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) दिवाली के चलते बाहरी राज्यों से हिमाचल प्रदेश और राज्य से बाहरी राज्यों के लिए अतिरिक्त बसें चला रहा है। बसें 2 और 3 नवंबर को चलाई जाएंगी।लांग रूट पर चलने वाली बसों को क्लब कर चलाया जाएगा। 207 बसें चलाने का फैसला लिया गया है इसके अलावा प्रदेश के भीतर भी स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। निगम प्रबंधन ने इसका शेडयूल तैयार कर लिया है।
दिवाली के दिन 4 नवंबर को भी एचआरटीसी ऑन डिमांड बसें दिल्ली, चंडीगढ़ और बद्दी के लिए भेजेगा। निगम प्रबंधन ने दिवाली के दौरान बस अड्डों पर कोविड नियमों का पालन करने को कहा है। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार (Sandeep Kumar) ने कहा कि बाहरी राज्यों से हिमाचल (HIAMCAHL) आने वाले और हिमाचल (HIAMCAHL) से बाहरी राज्यों में जाने के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं। दिवाली (Diwali) पर शाम को 5 बजे के बाद बसें नहीं चलेंगी। लांग रूट पर चलने वाली बसों को क्लब कर चलाया जाएगा।
दिल्ली आने – जाने के लिए डिपो 2 नवंबर 3 नवंबर वोल्वो हमीरपुर 5, 6, देहरा 4, 4, 1, ऊना 4, 6, बिलासपुर 3, 4, सरकाघाट 2, 2, कुल्लू 1, 1, 2, बैजनाथ 4, 4, पालमपुर 4, 6, नगरोटा 4, 5, धर्मशाला 3, 4 ,1, पठानकोट 0, 2, चंबा 0, 1, नाहन 0, 2, सोलन 0, 2, शिमला 0, 0, 1 बसें चलाई जाएगी ।
यह भी पढ़ेंः- हिमाचल में जल्दबाजी में School बंद नहीं करना चाहते अधिकतर डीसी
वहीं चंडीगढ़ आने जाने के लिए चंबा 3, 2, धर्मशाला 3, 2, बैजनाथ 3, 2, पालमपुर 3, 2, नगरोटा 3, 2, पठानकोट 2, 2, देहरा 3, 2, हमीरपुर 3, 2, ऊना 3, 3, बिलासपुर 4, 5, कुल्लू 2, 2, मंडी 3, 3, सुंदरनगर 3, 3, सरकाघाट 3, 3, परवाणू 2, 2, रामपुर 0, 2, नाहन 0, 2, शिमला ग्रामीण 0, 1, शिमला लोकल 0, 1, तारादेवी 0, 1, रोहडू 0, 1, सोलन 3, 5, बद्दी से प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए बद्दी से मनाली, चंबा, धर्मशाला, पालमपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, बिलासपुर, और ऊना के लिए 2 नवंबर 8 बसें और 3 नवंबर को 20 बसें चलाई जाएगी।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।