बद्दी में परफ्यूम फैक्ट्री में लगी आग से अब तक 5 लोगों की मौत, आठ लापता, 31 घायल
सोलन। हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के बद्दी औद्योगिक क्षेत्र में एक इत्र निर्माण फैक्टी में लगी आग की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। घटना के लगभग 30 घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं। फैक्ट्री में आग शुक्रवार दोपहर पौने तीन बजे के करीब लगी थी। अभी तक आठ लोग लापता हैं जिनके लिए तलाशी और बचाव अभियान चलाया जा रहा है, जबकि 31 लोग घायल हुए हैं।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया और कारखाने पर आपराधिक लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कारखाने में लापरवाही और असावधानी के कारण आग लगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि फैक्ट्री में श्रमिकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक मानकों का उल्लंघन किया गया। इसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मालिकों पर कार्रवाई की जा रही है।
उधर, हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। आखिरी व्यक्ति का पता लगने तक तलाशी अभियान जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इमारत बहुत कमजोर हो गई है और रसायनों से निकलने वाली जहरीली गैसों का प्रभाव साफ महसूस किया जा रहा है। पुलिस ने यहां जारी एक बयान में बताया कि इस मामले में एन आर अरोमाज कंपनी के प्रमुख चंद्रशेखर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करने का निर्देश दिया।
𝐌𝐢𝐬𝐬𝐢𝐧𝐠 𝐏𝐞𝐫𝐬𝐨𝐧𝐬 list in the fire incident occurred at N.R. Aroma's Company near Alembic Chowk, Barotiwala.
— Himachal Pradesh Police (@himachalpolice) February 3, 2024
The Himachal Pradesh Police appeals to the public for any information regarding the missing individuals to contact the Police Control room immediately.#Baddi pic.twitter.com/ud9l7KoOgT
सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बताया कि घटनास्थल से शनिवार को चार शव बरामद हुए। एक महिला को उपचार के लिए चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है, क्योंकि इत्र और सौंदर्य प्रसाधन के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले ज्वलनशील पदार्थ में आग लगी है। उपायुक्त शर्मा ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं और मृतकों के परिजनों और घायलों को उचित अनुग्रह राशि दी जाएगी।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।