विजिलेंस ने ईएसआईसी का इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में विजिलेंस ने ईएसआईसी (ESIC) के निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
 | 
arrest

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में विजिलेंस ने ईएसआईसी (ESIC) के निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विजिलेंस टीम ने निरीक्षक (Inspector) को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। विजिलेंस ने इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। नालागढ़ के कंसलटेंट दिनेश कुमार की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई की है। 

दिनेश कुमार के अनुसार राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ESIC) का इंस्पेक्टर विश्वजीत उससे पांच हजार रुपये की मांग कर रहा था। इस पर उसने विजिलेंस को सूचित किया। विश्वजीत ने दिनेश कुमार को सोमवार को पैसा लेकर बुलाया था। दिनेश विजिलेंस की देखरेख में उसके नालागढ़ स्थित कार्यालय में पैसा लेकर चला गया। विजिलेंस ने पैसों पर रंग लगाया था। जैसे ही दिनेश ने विश्वजीत को पांच हजार रुपये दिए तो विजिलेंस टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। 

उधर, विजिलेंस की पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने बताया कि दिनेश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने इंस्पेक्टर को ट्रैप किया और उसे रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने इंस्पेक्टर के खिलाफ पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। उधर, ईएसआईसी के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।