Accident : सोलन में सड़क हादसा, दो पर्यटकों की मौत, चार घायल

हिमाचल में घूमने के बाद पर्यटक गोविंदगढ़ लौट रहे थे। शनिवार दोपहर करीब 2:45 बजे कश्यप ढाबा के पास तीखा मोड़ होने के कारण रवि गाड़ी से नियंत्रण खो बैठे। 

 | 
accident

सोलन । कालका- शिमला एनएच पर सड़क हादसे में पंजाब के दो पर्यटकों की मौत हो गई है। इस हादसे में चार अन्य घायल हो गए हैं। यह हादसा शनिवार सुबह टीटीआर चौक के समीप पेश आया है, जिसमें एक गाड़ी 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कुंदन कुमार पुत्र संजीव कुमार निवासी मंडी गोविंदगढ़ तहसील अमलोह जिला फतेहगढ़ साहिब पंजाब ने पुलिस को बताया कि वह मंडी गोविंदगढ़ में एक दुकान पर काम करता है।



30 दिसंबर की रात दुकान बंद करने के बाद वह दुकान मालिक रवि सिंगला के साथ उनकी गाड़ी में घूमने के लिए हिमाचल आए थे। इनके साथ दुकान पर काम करने वाले रविंद्र कुमार पुत्र केसर सिंह, बलराम पुत्र ललन, चंदन कुमार पुत्र फलेंद्र व राधे घूमने आए थे। गाड़ी रवि सिंगला चला रहे थे। हिमाचल में घूमने के बाद सभी गोविंदगढ़ लौट रहे थे। शनिवार दोपहर करीब 2:45 बजे कश्यप ढाबा के पास तीखा मोड़ होने के कारण रवि गाड़ी से नियंत्रण खो बैठे। 



सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से ईएसआई अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर ने 29 वर्षीय रवि सिंगला पुत्र मंगत राम निवासी मकान नंबर 230 विकास नगर मंडी गोविंदगढ़ फतेहगढ़ पंजाब और 21 वर्षीय राधे श्याम पुत्र ललन जाह निवासी खानपुर जिला समस्तीपुर बिहार को मृत घोषित कर दिया।

डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने बताया कि हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि चार गंभीर घायल हैं। घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।