HP Cabinet Decisions : जेओए आईटी का परिणाम होगा घोषित, अंशकालिक बनेंगे दैनिक वेतनभोगी
शिमला। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल (HP Cabinet Decision) की बैठक बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शिमला में हुई। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। प्रदेश कैबिनेट ने जेओए आईटी 817 (JOA IT-817) का परीक्षा परिणाम घोषित करने की मंजूरी दे दी।
कैबिनेट बैठक में जेओए आईटी कोड-817 के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उपसमिति की सिफारिशों को स्वीकृति देते हुए चयन आयोग हमीरपुर को परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया आरंभ करने के लिए अधिकृत किया गया। विजिलेंस पेपर लीक के इस मामले की जांच कर रही है। जिन लोगों को यह पेपर मिला था, वह सात पद खाली रहेंगे। जेओए आईटी का परिणाम घोषित न होने पर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इन्हें राहत देने की बात कही थी।
इन पदों को भरने की मंजूरी
बैठक में होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के सुचारू संचालन के लिए वाहन चालकों के 113 पद भरने को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय में सीधी भर्ती के माध्यम से लिपिक के 50 पद भरने की भी स्वीकृति प्रदान की।
अंशकालिक कर्मचारी बनेंगे दैनिक वेतन भोगी
मंत्रिमंडल ने विभिन्न विभागों में 31 मार्च 2024 तक सात वर्ष का सेवाकाल पूरा करने वाले चतुर्थ श्रेणी के अंशकालिक कर्मचारियों को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बनाने का निर्णय लिया।
एचपीएसईबीएल को मुफ्त बिजली आवंटित का निर्णय
मंत्रिमंडल ने एचपीएसईबीएल में बिजली की कमी को पूरा करने के लिए हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की ओर से निर्धारित दर पर एचपीएसईबीएल को राज्य सरकार की ओर से मुफ्त बिजली आवंटित करने का भी निर्णय लिया। इस निर्णय से एचपीएसईबीएल तथा प्रदेश के लोगों को लाभ पहुंचेगा।
प्रदेश पुलिस साइबर लैब स्थापित होगी
कैबिनेट ने राज्य सीआईडी में हिमाचल प्रदेश पुलिस साइबर लैब की स्थापना को भी स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने जिला कांगड़ा के इंदौरा में उप पुलिस अधीक्षक के कार्यालय को खोलने की स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में जिला चंबा के चुवाड़ी में नया उपमंडलीय पुलिस कार्यालय खोलने तथा जिला चंबा के सिहुंता में पुलिस चौकी को पुलिस स्टेशन में स्त्तरोन्नत करने को भी निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने जिला चंबा के चुवाड़ी पुलिस स्टेशन के तहत हटली में नई पुलिस चौकी खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की।
मनरेगा में मिलेगी 300 रुपये दिहाड़ी
हिमाचल सरकार ने मनरेगा की दिहाड़ी 300 रुपये किए जाने की अधिसूचना जारी की है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बजट भाषण में मनरेगा की दिहाड़ी 240 से बढ़ाकर 300 रुपये किए जाने की घोषणा की थी। बुधवार को प्रदेश सरकार ने इसकी औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।