सीएम सुक्खू ने मरीज को एयरलिफ्ट करने के लिए दिया अपना हेलिकॉप्टर, खुद सड़क से गए
शिमला। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने हेलीकॉप्टर से चंबा के ट्राइबल एरिया पांगी-किलाड़ से मरीज को एयरलिफ्ट करवाया। CM ऑफिस से जारी बयान में दावा किया गया कि मुख्यमंत्री ने अपना दौरा रद्द कर मरीज को एयरलिफ्ट करवाया। अब मरीज कांगड़ा के टांडा मेडिकल कालेज और अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मामला चम्बा जिले के दुर्गम क्षेत्र किलाड़ का है। यहां के एक निवासी की मंगलवार को तबियत ज्यादा बिगड़ गई। बर्फबारी के कारण रास्ते बंद होने पर सड़क मार्ग से मरीज को किलाड़ से कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाना संभव नहीं था। आपात स्थिति में मरीज को हेलिकॉप्टर से ही ला सकते थे। चंबा जिला प्रशासन ने यह सूचना मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू तक पहुंचाई।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।