Himachal Election 2022 : 23 और 24 अक्तूबर को अवकाश, नहीं होंगे नामांकन-पत्र दाखिल

प्रत्याशी 25 अक्तूबर तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। 23 और 24 अक्तूबर को अवकाश के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे।  

 | 
photo

शिमला ।  भारतीय निर्वाचन आयोग ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होने के बाद पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। प्रत्याशी 25 अक्तूबर तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की छंटनी 27 अक्तूबर को सुबह 11 बजे की जाएगी। 23 और 24 अक्तूबर को अवकाश के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। अधिसूचना के अनुसार 29 अक्तूबर को दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।



बताते चलें कि  12 नवंबर को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। 8 दिसंबर को मतगणना होगी और चुनावी नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।  विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया 10 दिसंबर को पूरी होगी।  लोगों की सुविधा के लिए राज्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में टोल फ्री नंबर 1800-332-1950 रहेगा। जिलों के लिए टोल फ्री नंबर 1950 है। विधानसभा चुनाव में करीब 13000 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया जाएगा। 



5507261 मतदाता चुनेंगे हिमाचल की नई सरकार

हिमाचल प्रदेश  में  विधानसभा चुनाव  में 5507261 मतदाता हिमाचल की नई सरकार चुनेंगे । जिसमें  2780208 पुरुष,  2727016 महिला और 37 तृतीय लिंग मतदाता, 67532 सर्विस वोटर, 100 साल से अधिक उम्र के 1184 मतदाता, 80 से 99 साल के 120894 और  18 से 19 साल के 186681 वोटर  शामिल हैं।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।