सैन्य भर्ती में खेलकूद प्रमाण पत्र अब तीन साल तक वैध
मंडी। वर्ष 2020-21 की सेना की खुली भर्ती में खेलकूद प्रमाण पत्र (Sports certificate) अब तीन साल के लिए वैध होगा। पहले खेलकूद प्रमाण पत्र (Sports certificate) की वैधता दो साल थी। भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय, मंडी कर्नल एम राजाराजन ने बताया कि वर्ष 2020-21 की सेना की खुली भर्ती में खेलकूद प्रमाण पत्र कि वैधता को तीन साल कर दिया है। इसे दो साल से बढ़ाकर तीन साल कर दिया है।
उन्होंने कहा कि पहली मार्च से 12 मार्च, 2021 तक सीएच सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर में भर्ती परीक्षा पास की है। उन उम्मीदवारों के पास 01 मार्च 2018 से 12 मार्च, 2021 के मध्य तक का खेलकूद प्रमाण पत्र है। वे सभी उम्मीदवार खेल प्रमाण पत्र में अधिकृत खेल महासंघ और यूथ सर्विसेज एवं र्स्पोटस शिमला द्वारा प्रति हस्ताक्षरित करवा करके भर्ती कार्यालय मंडी में 15 अप्रैल, 2021 तक जमा करवा सकते हैं।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।