मंडी के प्लासी में खुली यूको बैंक की शाखा, विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने किया शुभारंभ

यूको बैंक प्लासी शाखा खुलने से यहां के निवासियों को भी बैंक द्वारा दी जाने वाली विभिन्न ऋण योजनाओं का फायदा मिलेगा।
 | 
यूको बैंक प्लासी शाखा का शुभारंभ मंगलवार को विधायक कर्नल इन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर यूको बैंक, प्रधान कार्यालय, कोलकाता के महा प्रबंधक एस.के. सांख्यान, अंचल प्रमुख, अंचल कार्यालय, धर्मशाला के उप महा प्रबंधक हंसराज ठाकुर भी उपस्थिति थे।

मंडी। यूको बैंक प्लासी शाखा का शुभारंभ मंगलवार को विधायक कर्नल इन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर यूको बैंक, प्रधान कार्यालय, कोलकाता के महा प्रबंधक एस.के. सांख्यान, अंचल प्रमुख, अंचल कार्यालय, धर्मशाला के उप महा प्रबंधक हंसराज ठाकुर भी उपस्थिति थे। कर्नल इन्द्र सिंह ने यूको बैंक की ग्राहक सेवा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यूको बैंक हिमाचल प्रदेश का अग्रणी बैंक है और प्रदेश में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है । 


उन्होंने कहा कि यूको बैंक प्लासी शाखा खुलने से यहां के निवासियों को भी बैंक द्वारा दी जाने वाली विभिन्न ऋण योजनाओं का फायदा मिलेगा। इसमें किसान क्रेडिट कार्ड, डेयरी लोन, फसल ऋण, मुद्रा ऋण, गृह निर्माण ऋण, वाहन ऋण, व्यवसाय ऋण, गोल्ड लोन की सुविधा घर द्वार ही मिलेगी। बैंक की शाखा में लॉकर की भी व्यवस्था की गई है ताकि लोग अपना कीमती सामान, ज्वैलरी आदि लाकर में रख सकें।

यह भी पढ़ेंः-सीएम जयराम ठाकुर ने सराहा केन्द्रीय बजट, कहा- राज्यों को बनाएगा आत्मनिर्भर


एस.के. सांख्यान ने बताया कि यूको बैंक की स्थापना 06 जनवरी, 1943 को प्रख्यात उद्योगपति स्वर्गीय श्री घनश्याम दास बिड़ला द्वारा की गई थी। 79 वर्षों से यूको बैंक समाज के हर वर्ग के ग्राहकों को अपनी सेवाएं दे रहा है। हिमाचल प्रदेश में यूको बैंक अग्रणी बैंक है तथा धर्मशाला अंचल के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के आठ जिले की 64 शाखाएं, एक अग्रणी बैंक कार्यालय तथा एक आरसेटी बिलासपुर में है। 


उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में सार्वजनिक क्षेत्र की कोई शाखा नहीं होने के कारण यहां की स्थानीय जनता को बैंकिग कार्य हेतु यहां से 5-10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। अंचल कार्यालय धर्मशाला के उप महा प्रबंधक हंसराज ठाकुर ने ग्राहकों को बैंक की विभिन्न जमा योजनाओं, विभिन्न ऋण योजनाओं जैसे कार लोन, होम लोन, ऐजूकेशन लोन, प्रोपर्टी लोन, गोल्ड लोन, किसान क्रेडिट कार्ड आदि की विस्तार से जानकारी प्रदान की ।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।