पंडोह डैम में गिरा तेल का टैंकर, दो लोगों की मौत , बचाव अभियान जारी

हादसे में मारे गए लोगों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है। अभी तक दो शवों को निकाला गया है। किसी और के होने की संभावना नहीं है।
 | 
Breaking News

मंडी । चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी से 22 किलोमीटर दूर कुल्लू की तरफ पंडोह डैम में टैंकर अनियंत्रित होकर जा गिरा। इस हादसे में अभी तक दो लोगों के शव बरामद हुए हैं जबकि पुलिस ने आशंका के आधार पर सर्च ऑपरेशन को जारी रखा हुआ है। सर्च ऑपरेशन इसलिए किया जा रहा है क्योंकि यह मालूम नहीं कि टैंकर में दो ही लोग थे या फिर ज्यादा लोग सवार थे। हादसा सुबह का बताया जा रहा है।



घटना की सूचना मिलते ही पंडोह पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और मंडी से एसडीआरएफ की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। टैंकर पर पंजाब का नंबर अंकित है जोकि पीबी 65 एजी 5656 है। यह टैंकर पंजाब का है और कुल्लू की तरफ तेल छोड़कर वापस आ रहा था।  हादसे में मारे गए लोगों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।


 

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अभी तक दो शवों को निकाला गया है। किसी और के होने की संभावना नहीं है। वहीं, एसडीएम सदर रितिका जिंदल ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।