मंडी बनेगा विंटर स्पोर्ट्स का नया डेस्टीनेशन, पराशर में तलाशीं स्कीइंग की संभावनाएं

मनाली के एक पेशेवर स्कीयर दल ने मंडी के पराशर क्षेत्र का दौरा कर, वहां स्कीइंग की संभावनाएं तलाशीं। दल ने पराशर और आसपास की पहाड़ियों पर स्की साइटों का निरीक्षण और स्कीइंग ट्रायल किया।
 | 
मनाली के एक पेशेवर स्कीयर दल ने मंडी के पराशर क्षेत्र का दौरा कर, वहां स्कीइंग की संभावनाएं तलाशीं। दल ने पराशर और आसपास की पहाड़ियों पर स्की साइटों का निरीक्षण और स्कीइंग ट्रायल किया।

मंडी। आने वाले समय हिमाचल प्रदेश का मंडी जिला भी विंटर स्पोर्ट्स का केंद्र बनाकर उभरेगा। मंडी को विंटर स्पोर्ट्स का केंद्र बनाने के लिए प्रयास शुरु हो गए हैं। इसी दिशा में शुक्रवार को मनाली के एक पेशेवर स्कीयर दल ने मंडी के पराशर क्षेत्र का दौरा कर, वहां स्कीइंग की संभावनाएं तलाशीं। दल ने पराशर और आसपास की पहाड़ियों पर स्की साइटों का निरीक्षण और स्कीइंग ट्रायल किया। द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर भी स्कीयर दल के साथ थे।

यह भी पढ़ेंः-युवाओं को 25000 रुपये महीना और पक्की नौकरी दे रही मोदी सरकार

विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि पराशर क्षेत्र विंटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए पूरी तरह उपयुक्त है। यहां की पहाड़ियां और परिस्थितियां स्कीइंग के लिए अनुकूल हैं। हमने इसके मुआयने के लिए एक पेशेवर स्कीयर दल खासतौर से बुलाया था। विंटर स्पोर्ट्स कंसल्टेंट प्रवीण सूद भी इस दल के साथ थे। उन्होंने भी इसे पराशर को स्कीइंग के लिए उपयुक्त स्थान पाया है। ऐसे में अब मंडी में भी विंटर स्पोर्टस के आयोजन की संभावनाएं बढ़ गईं हैं।

आने वाले समय हिमाचल प्रदेश का मंडी जिला भी विंटर स्पोर्ट्स का केंद्र बनाकर उभरेगा। मंडी को विंटर स्पोर्ट्स का केंद्र बनाने के लिए प्रयास शुरु हो गए हैं। इसी दिशा में शुक्रवार को मनाली के एक पेशेवर स्कीयर दल ने मंडी के पराशर क्षेत्र का दौरा कर, वहां स्कीइंग की संभावनाएं तलाशीं। दल ने पराशर और आसपास की पहाड़ियों पर स्की साइटों का निरीक्षण और स्कीइंग ट्रायल किया। द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर भी स्कीयर दल के साथ थे।

यह भी पढ़ेंः-चम्बा चौगान से पीएचसी मैहला में ड्रोन से की दवाइयों की डिलीवरी

विधायक ठाकुर ने कहा कि अब आगे वे इसे लेकर अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान मनाली और पर्यटन विभाग के साथ बातचीत करेंगे। सब ठीक रहा तो जल्द ही यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के आयोजन की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां स्थानीय युवाओं के प्रशिक्षण के लिए भी विशेष कैंप लगाया जाएगा। पराशर क्षेत्र में विंटर स्पोर्ट्स स्पर्धाओं से पर्यटन और रोजगार के अवसरों में अभूतपूर्व विकास होगा।

आने वाले समय हिमाचल प्रदेश का मंडी जिला भी विंटर स्पोर्ट्स का केंद्र बनाकर उभरेगा। मंडी को विंटर स्पोर्ट्स का केंद्र बनाने के लिए प्रयास शुरु हो गए हैं। इसी दिशा में शुक्रवार को मनाली के एक पेशेवर स्कीयर दल ने मंडी के पराशर क्षेत्र का दौरा कर, वहां स्कीइंग की संभावनाएं तलाशीं। दल ने पराशर और आसपास की पहाड़ियों पर स्की साइटों का निरीक्षण और स्कीइंग ट्रायल किया। द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर भी स्कीयर दल के साथ थे।

यह भी पढ़ेंः-एथलेक्टिस खेलों के लिए ट्रायल 24 फरवरी से, चयनित होने पर मिलेंगी इतनी सारी सुविधाएं

बता दें, पराशर के अलावा पिछले दिनों अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान मनाली के माउंटनेरिंग प्रशिक्षकों के एक दल ने जंजैहली से 8 किलोमीटर दूर स्थित तुंगासीगढ़ में भी पहाड़ी ढलानों पर स्की साइटों का निरीक्षण किया था। इसकी रिपोर्ट भी संस्थान को सौंपी जानी है। सब सही रहा तो जल्द ही मंडी जिला भी विंटर स्पोर्ट्स का नया डेस्टीनेशन बनकर उभरेगा।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।