हिमाचल में बर्फ पर फिसली जयपुर की पर्यटक युवती, मौत
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के कोकसर में एक पर्यटक युवती बर्फ पर फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। इससे उसकी मौत हो गई है। हादसा रविवार शाम को हुआ। युवती की तलाश के लिए तीन घंटे तक बचाव अभियान चलाया गया। इसके बाद मनाली अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब पांच सिस्सू पुलिस चेक पोस्ट को सूचना मिली कि जयपुर (राजस्थान) की आकांक्षा (24) कोकसर के समीप प्राकृतिक झरने के साथ बर्फ पर पैर फिसलने के कारण गहरी खाई में गिर गई है।
प्रशासन ने तुरंत आईटीबीपी कारगा, पुलिस, अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोगों की टीम बनाकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद युवती को खाई से निकाला। बताया जा रहा है कि आकांक्षा परिवार के साथ घूमने आई थी। रेस्क्यू कार्य को अंजाम देना चुनौतीपूर्ण रहा, क्योंकि क्षेत्र में हाल ही में हिमस्खलन के बाद भारी बर्फ जमा है। उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि उपचार के लिए मनाली अस्पताल ले जाते समय युवती ने रास्ते में दम तोड़ दिया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे इलाकों में न जाएं।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।